लखनऊ: लोकभवन में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'अयोध्या, फिरोजाबाद, सहारनपुर में नगर बस के लिए सरकार कम्पनी बनाएगी. अयोध्या, फिरोजाबाद औऱ सहारनपुर में 25-25 सिटी बस चलेंगी.' उन्होंने कहा कि 'धान खरीद की नई नीति 2183 कुंतल कर दी गई है. 143 रुपये का इजाफा किया गया है. पिछले साल से दाम बढ़ाए गये हैं. 400 केंद्रों पर धान खरीद होगी.'
उन्होंने कहा कि 'आकांक्षी नगर निकाय बनाएंगे. 762 कुल नगर निकाय हैं. 100 नगर निकाय चुनकर 16 पैरा मीटर पर विकसित किया जाएगा. उनके विकास के लिए राज्य सरकार के बजट से 100 करोड़ के अलावा अन्य योजनाओं, विधायक औऱ सांसद निधि से विकास किया जाएगा. 2026 तक इन नगर निकाय पर फोकस किया जाएगा. फॉलोअप के लिए डेशबोर्ड बनाएंगे. राज्य, जिला औऱ नगर विकास स्तर पर कमेटी बनेगी. 100 युवाओं को रिपोर्ट के लिए तैयार किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि कुल 19 प्रस्ताव आए थे. गोरखपुर में विशेष सुरक्षा बल के लिए आवासीय औऱ अनावसीय भवनों के निर्माण की अनुमति दी गई है. पीएएसी वाहिनी का निर्माण शामली में किया जाएगा. करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का बजट लिया जाएगा.'
उन्होंने बताया कि 'बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का फैसला लिया जाएगा. झांसी में इसको विकसित किया जाएगा. नोएडा के बाद ये बनेगा. 33 गांव की 35 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. करीब छह हजार करोड़ का खर्च होगा. झांसी में एयरपोर्ट भी बनेगा. पर्यटन विभाग के पांच औऱ होटल को पीपीपी पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है. सात अन्य को भी मंजूरी दे दी गई है. उत्तर प्रदेश की मंडियों में एक प्रतिशत मंडी शुल्क लिया जाता है. एक प्रतिशत में भी एक एकमुश्त समाधान योजना लाई जाएगी. आगरा एयरपोर्ट को औऱ बढ़ाने के लिए जमीन लेने पर सहमति बनी है. 92 एकड़ जमीन जोकि 123 करोड़ की है वह ली जाएगी. पुलिस बल में साइकिल भत्ता को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया है. संभल में पुलिस निर्माण को सहमति दी गई है. औरेया में भी पुलिस लाइन निर्माण किया जाएगा. सभी नई पुलिस लाइन में शहीद स्मारक, म्यूजियम औऱ ट्रैफिक पार्क बनाए जाएंगे.'
उन्होंने कहा कि 'लखनऊ में उदा देवी महिला पुलिस बटालियन का निर्माण सरोजनीनगर में किया जाएगा. 391.56 करोड़ रुपये से किया जाएगा. विशेष सुरक्षा बल पहली वाहिनी का आवासीय औऱ अनावासीय निर्माण के लिए 313 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है. उन्नाव में राज्य अग्निश्मन प्रशिक्षण महाविद्यालय 67.32 एकड़ भूमि का निर्माण किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें- खतरनाक पिटबुल ने महिला को काटा, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज