ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023: विधानसभा सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

ो
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:30 PM IST

11:18 February 21

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. दिवंगत सदस्यों और पूर्व सदस्यों को लेकर सीएम सदन में शोक प्रस्ताव रख रहे हैं. विधानसभा सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने जाते समय मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी के डीएनए में अव्यवस्था है. अराजकता है गुंडई है. जब जब सरकार में रहे तब तक दंगे हुए हैं और सर्वाधिक दंगे समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए हैं. प्लाट मकान दुकान कब्जा करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. बजट कल प्रस्तुत होगा. बजट सबको साथ लेकर चलने वाला होगा.'

06:10 February 21

लखनऊ : विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2023) के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी. कार्यवाही के अंतर्गत दिवंगत विधानसभा सदस्यों को सदन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. निधन के निर्देश प्रस्ताव पर चर्चा होगी.


सदन की शुरुआत में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जोरदार हंगामा और नारेबाजी की, लेकिन राज्यपाल ने बिना रुके अपना अभिभाषण पूरा किया, वहीं 22 फरवरी को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना करीब पौने सात लाख करोड़ रुपए के आकार वाला बजट सदन में पेश करेंगे. जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर तमाम नए प्रावधान किए जाएंगे तो कई नई योजनाएं शुरू हो सकती हैं.


सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण की शुरुआत करते ही सपा और रालोद सहित कांग्रेस बसपा के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे. सपा के सदस्य हाथों में सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे. सदन की कार्यवाही में सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जम रहे. अखिलेश यादव के ठीक बगल में शिवपाल सिंह यादव का सिटिंग अरेंजमेंट समाजवादी पार्टी की मांग पर किया गया है. प्रदर्शन और नारेबाजी के समय अखिलेश और शिवपाल साथ-साथ खड़े नजर आए और सरकार पर हमलावर होते रहे. कानून व्यवस्था जाति जनगणना सहित कई विषयों पर तख्ती लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्य नारेबाजी कर रहे थे.


करीब एक घंटे के भाषण के दौरान सपा-रालोद के सदस्य वेल में ही जमे रहे. शोर-शराबे और हंगामें के बीच ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया. राज्यपाल के पूरे एक घंटे एक मिनट के अभिभाषण के दौरान सदस्य नारेबाजी और हल्ला करते रहे. सपा रालोद सदस्यों के शोरशराबे और हंगामें का जवाब सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजे थपथपा कर दिया. राज्यपाल ने हंगामे के बीच अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा बीते एक साल में किए गए विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाया. अभिभाषण के दौरान सपा के सदस्य 'राज्यपाल वापस जाओ', 'राज्यपाल गो बैक' के नारे भी लगाते रहे. इस दौरान कई महिला सदस्यों ने विधानसभा की महिला सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा विधानसभा के अध्यक्ष रहे केसरीनाथ त्रिपाठी और विधानसभा के सदस्य रहे स्व. राहुल प्रकाश कोल को भी श्रद्वांजलि दी थी.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : आभा पंजीकरण में देश भर में टाॅप पर पहुंचा लोक बंधु अस्पताल

11:18 February 21

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. दिवंगत सदस्यों और पूर्व सदस्यों को लेकर सीएम सदन में शोक प्रस्ताव रख रहे हैं. विधानसभा सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने जाते समय मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी के डीएनए में अव्यवस्था है. अराजकता है गुंडई है. जब जब सरकार में रहे तब तक दंगे हुए हैं और सर्वाधिक दंगे समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए हैं. प्लाट मकान दुकान कब्जा करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. बजट कल प्रस्तुत होगा. बजट सबको साथ लेकर चलने वाला होगा.'

06:10 February 21

लखनऊ : विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2023) के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी. कार्यवाही के अंतर्गत दिवंगत विधानसभा सदस्यों को सदन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. निधन के निर्देश प्रस्ताव पर चर्चा होगी.


सदन की शुरुआत में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जोरदार हंगामा और नारेबाजी की, लेकिन राज्यपाल ने बिना रुके अपना अभिभाषण पूरा किया, वहीं 22 फरवरी को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना करीब पौने सात लाख करोड़ रुपए के आकार वाला बजट सदन में पेश करेंगे. जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर तमाम नए प्रावधान किए जाएंगे तो कई नई योजनाएं शुरू हो सकती हैं.


सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण की शुरुआत करते ही सपा और रालोद सहित कांग्रेस बसपा के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे. सपा के सदस्य हाथों में सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे. सदन की कार्यवाही में सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जम रहे. अखिलेश यादव के ठीक बगल में शिवपाल सिंह यादव का सिटिंग अरेंजमेंट समाजवादी पार्टी की मांग पर किया गया है. प्रदर्शन और नारेबाजी के समय अखिलेश और शिवपाल साथ-साथ खड़े नजर आए और सरकार पर हमलावर होते रहे. कानून व्यवस्था जाति जनगणना सहित कई विषयों पर तख्ती लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्य नारेबाजी कर रहे थे.


करीब एक घंटे के भाषण के दौरान सपा-रालोद के सदस्य वेल में ही जमे रहे. शोर-शराबे और हंगामें के बीच ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया. राज्यपाल के पूरे एक घंटे एक मिनट के अभिभाषण के दौरान सदस्य नारेबाजी और हल्ला करते रहे. सपा रालोद सदस्यों के शोरशराबे और हंगामें का जवाब सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजे थपथपा कर दिया. राज्यपाल ने हंगामे के बीच अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा बीते एक साल में किए गए विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाया. अभिभाषण के दौरान सपा के सदस्य 'राज्यपाल वापस जाओ', 'राज्यपाल गो बैक' के नारे भी लगाते रहे. इस दौरान कई महिला सदस्यों ने विधानसभा की महिला सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा विधानसभा के अध्यक्ष रहे केसरीनाथ त्रिपाठी और विधानसभा के सदस्य रहे स्व. राहुल प्रकाश कोल को भी श्रद्वांजलि दी थी.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : आभा पंजीकरण में देश भर में टाॅप पर पहुंचा लोक बंधु अस्पताल

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.