ETV Bharat / state

यूपी मदरसा बोर्ड ने जारी की स्कीम, 17 मई से होंगे छात्रों के इम्तिहान - यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Board of Madrasa Education) ने परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया. मदरसों में 17 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:27 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Board of Madrasa Education) ने छात्रों की परीक्षाओं का एलान कर दिया है. बोर्ड ने मंगलवार रात परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की. यूपी के मदरसों में 17 मई से छात्र-छात्राओं को इम्तिहान देने होंगे. दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मई तक जारी रहेंगी.

यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल और फाजिल की वर्ष 2023 की परीक्षाएं (UP Madarsa Board Exams) आगामी मई महीने की 17 से 24 तक सम्पन्न होंगी. बताते चलें कि मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रथम पाली यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) कामिल और फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली यानी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होंगी. यूपी मदरसा बोर्ड ने अपने पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर भी परीक्षा तिथियों को अपलोड कर दिया है. मदरसों के छात्र छात्राएं मदरसा पोर्टल पर जाकर समय सारणी देख सकते है.

आज से खुलेंगे मदरसे: वार्षिक अवकाश के बाद आज यानी 26 अप्रैल से मदरसे खुल रहे हैं. 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक मदरसों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि वर्तमान में चल रही गर्म हवाओं/लू एवं अत्यधिक धूप के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका के दृष्टिगत जनपद के जिलाधिकारी या जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों के संचालन के संबंध में जो आदेश निर्देश निर्गत किए जाएंगे, वह उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त मदरसों पर प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड द्वारा घोषित अवकाश तालिका 2023 उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाएगा.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के मिट्टी में मिलने के बाद भी वजूद में कैसे है उसका जमींदोज कार्यालय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Board of Madrasa Education) ने छात्रों की परीक्षाओं का एलान कर दिया है. बोर्ड ने मंगलवार रात परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की. यूपी के मदरसों में 17 मई से छात्र-छात्राओं को इम्तिहान देने होंगे. दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मई तक जारी रहेंगी.

यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल और फाजिल की वर्ष 2023 की परीक्षाएं (UP Madarsa Board Exams) आगामी मई महीने की 17 से 24 तक सम्पन्न होंगी. बताते चलें कि मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रथम पाली यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) कामिल और फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली यानी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होंगी. यूपी मदरसा बोर्ड ने अपने पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर भी परीक्षा तिथियों को अपलोड कर दिया है. मदरसों के छात्र छात्राएं मदरसा पोर्टल पर जाकर समय सारणी देख सकते है.

आज से खुलेंगे मदरसे: वार्षिक अवकाश के बाद आज यानी 26 अप्रैल से मदरसे खुल रहे हैं. 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक मदरसों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि वर्तमान में चल रही गर्म हवाओं/लू एवं अत्यधिक धूप के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका के दृष्टिगत जनपद के जिलाधिकारी या जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों के संचालन के संबंध में जो आदेश निर्देश निर्गत किए जाएंगे, वह उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त मदरसों पर प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड द्वारा घोषित अवकाश तालिका 2023 उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाएगा.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के मिट्टी में मिलने के बाद भी वजूद में कैसे है उसका जमींदोज कार्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.