ETV Bharat / state

UP Board Exam : शिक्षा विभाग की हेल्पडेस्क से पूछिए परीक्षा में खूब अंक लाने के टिप्स, विषय विशेषज्ञ करेंगे यह काम - हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं

बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exam) 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर की शुरुआत की गई है. शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षार्थियों को 'हमसे पूछें' हेल्पलाइन के जरिए खूब अंक लाने के टिप्स दिलाएगा. इसके लिए विषयवार विशेषज्ञों की लगाया गया है.

c
c
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:34 AM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के परीक्षा संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर की शुरुआत की गई है. विभाग ने छात्रों की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है. जो बोर्ड परीक्षा की तैयारियों से जुड़े सभी सवालों व समस्याओं का समाधान छात्रों को देंगे. विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए 'हमसे पूछें' हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. जिसमें छात्र हर दिन सभी विषयों पर आधारित हेल्प डेस्क विषयवार छात्र-छात्राओं की तैयारी कराने के साथ ही उनकी विषय से सम्बंधित समस्याओं को दूर करेंगे. जिसमें छात्र-छात्राएं फोन के माध्यम से अपने प्रश्न, जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान विशेषज्ञ शिक्षकों ने प्राप्त कर सकते हैं.

सुबह 10 से 12 व दोपहर 4 से 6 के बीच मिलेगी मदद : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. राजधानी में 1 लाख 3 हजार छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देंगे. राजधानी में कुल 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में छात्रों की मदद के लिए विभाग की ओर से हेल्प डेस्क शुरू किया गया है. इस हेल्प डेस्क में सभी विषय विशेषज्ञों का चयन कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के लिए 3, रसायन विज्ञान के लिए 2, भौतिक विज्ञान के लिए 2, हिंदी के लिए 4, अंग्रेजी के लिए 5, गणित के लिए 4, जीव विज्ञान के लिए 2 और सामान विज्ञान के लिए 2 शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ के तौर पर हेल्प डेस्क पर चयन कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. उनके फोन नम्बर छात्र-छात्राओं के लिए प्रकाशित कर दिए गए हैं. सभी छात्र छात्राएं सुबह 10 से 12 और दोपहर में 4 से 6 के बीच में फोन कर सकते है.

नोडल कंट्रोल रूम से अभी तक नहीं जुड़े 7 परीक्षा केंद्र : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में कुल 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने व सभी तैयारियों का जायजा अंतिम दौर में चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों को नोडल कंट्रोल रूम से जोड़ना था. सभी परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से रूम में सीसीटीवी कैमरे की कनेक्टिविटी की जांच की गई. 7 परीक्षा केंद्र ऐसे थे जो इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज, गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कॉलेज, स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज, आइडियल एलीमेंट्री इंटर कॉलेज, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी व चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज शामिल है. छात्र परीक्षा केंद्रों के केंद्र केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के परीक्षा संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर की शुरुआत की गई है. विभाग ने छात्रों की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है. जो बोर्ड परीक्षा की तैयारियों से जुड़े सभी सवालों व समस्याओं का समाधान छात्रों को देंगे. विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए 'हमसे पूछें' हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. जिसमें छात्र हर दिन सभी विषयों पर आधारित हेल्प डेस्क विषयवार छात्र-छात्राओं की तैयारी कराने के साथ ही उनकी विषय से सम्बंधित समस्याओं को दूर करेंगे. जिसमें छात्र-छात्राएं फोन के माध्यम से अपने प्रश्न, जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान विशेषज्ञ शिक्षकों ने प्राप्त कर सकते हैं.

सुबह 10 से 12 व दोपहर 4 से 6 के बीच मिलेगी मदद : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. राजधानी में 1 लाख 3 हजार छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देंगे. राजधानी में कुल 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में छात्रों की मदद के लिए विभाग की ओर से हेल्प डेस्क शुरू किया गया है. इस हेल्प डेस्क में सभी विषय विशेषज्ञों का चयन कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के लिए 3, रसायन विज्ञान के लिए 2, भौतिक विज्ञान के लिए 2, हिंदी के लिए 4, अंग्रेजी के लिए 5, गणित के लिए 4, जीव विज्ञान के लिए 2 और सामान विज्ञान के लिए 2 शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ के तौर पर हेल्प डेस्क पर चयन कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. उनके फोन नम्बर छात्र-छात्राओं के लिए प्रकाशित कर दिए गए हैं. सभी छात्र छात्राएं सुबह 10 से 12 और दोपहर में 4 से 6 के बीच में फोन कर सकते है.

नोडल कंट्रोल रूम से अभी तक नहीं जुड़े 7 परीक्षा केंद्र : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में कुल 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने व सभी तैयारियों का जायजा अंतिम दौर में चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों को नोडल कंट्रोल रूम से जोड़ना था. सभी परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से रूम में सीसीटीवी कैमरे की कनेक्टिविटी की जांच की गई. 7 परीक्षा केंद्र ऐसे थे जो इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज, गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कॉलेज, स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज, आइडियल एलीमेंट्री इंटर कॉलेज, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी व चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज शामिल है. छात्र परीक्षा केंद्रों के केंद्र केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब लखनऊ की पौराणिक धरोहर को संवारने का होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.