लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी, जिसका टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
इच्छुक परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिनों में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में सपन्न होगी. इस बार बोर्ड परीक्षा 6 मार्च को संपन्न हो जाएगी. इसके बाद बोर्ड 15 से 25 मार्च के बीच उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का काम पूरा कर लेगा. साथ ही 20 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.