लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेशभर में सुबह 8:00 बजे से यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परीक्षा की शुरुआत हो गई है. सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर, परीक्षार्थियों का तांता लगने लगा. पहला पेपर था इसलिए ना तो छात्र और ना ही जिम्मेदार कोई जोखिम लेना चाह रहे थे. लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज में प्रवेश के दौरान बच्चों की जांच की गई. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के द्वारा राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बच्चों को परीक्षा के पूर्व सफलता का आशीर्वाद दिया गया.
पहला दिन होने के कारण कई केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को लेकर समस्या सामने आई है. हालांकि, जिम्मेदारों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं के चलते परीक्षा को सुचारू ढंग से कराया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की परीक्षायें शुरू की गई हैं. यह परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. इस वर्ष हाई स्कूल में 12,28,456 बालिकायें तथा 15,53,198 बालक सहित कुल 27,81,654 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ई-मेल - upboardexam2022@gmail.com
फेसबुक- Upboard Exam
वाट्सअप- 8840850347
ट्विटर- @upboardexam2022
हेल्पलाइन नम्बर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312
लखनऊ- 18001806607, 18001806608
फैक्स नम्बर- 0522 2237607
परीक्षा कार्य से सम्बन्धित यदि कोई शिकायत अथवा जिज्ञासा हो तो उक्त संपर्क सूत्रों के माध्यम से समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप