लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनावी अभियान किस दिशा में जाएगा इसकी रूपरेखा बुधवार को तय की जाएगी. चुनाव प्रभारियों के लखनऊ आने का ऐलान हो गया है. दोपहर करीब 2:30 बजे से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी होंगे. पार्टी के तमाम आला नेताओं के साथ इन प्रभारियों की बैठक होगी. जिसमें आलाकमान की उत्तर प्रदेश को लेकर बनाई गई चुनावी रणनीति का खाका खींचा जाएगा. टिकट देने और काटने के फार्मूले पर भी बात होगी.
विधानसभा चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी और क्षेत्र प्रभारियों की टीम अपने पहले दौरे पर बुधवार को लखनऊ आ रही है. प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम यहां लगातार मैराथन बैठकें करेगी. विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए होने जा रही इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इनमें शामिल होंगे.
इसके साथ ही पार्टी के विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने टास्क रखे जाएंगे विधायकों की रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा होगी. उनमें से किसका काम अच्छा नहीं रहा, किसका बेहतर रहा. इस पर बात होगी. साथ ही टिकट देने का और काटने का फार्मूला क्या होगा, इसका गणित चुनाव प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों को बताएंगे.
इसे भी पढ़ें-आज नोएडा पहुंचेंगे सीएम योगी, सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का करेंगे अनावरण
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विजय के मंथन अभियान का बुधवार दोपहर को आगाज करेंगी. इस अभियान के तहत सबसे पहले भाजपा के सभी चुनाव प्रभारी लखनऊ में होंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उनके साथ में अध्ययन सह प्रभारी शामिल होंगे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल भी इस टीम में शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारी चुनावी तैयारियों का ये अहम हिस्सा होगा. बैठक में चुनाव रणनीति के अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.