लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (up bed joint entrance exam 2021) का आज यानी शुक्रवार को समापन हुआ. लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की आयोजित 75 जिलों के 1476 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. इस परीक्षा में कुल 90 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. हालांकि, प्रयागराज (Prayagraj) में परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए भी पकड़ा गया.
यूपी (up bed) बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रदेश के 1476 केंद्रों पर 5,91,305 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें परीक्षा के दौरान 5,32,076 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उपस्थिति 90 फीसदी रही. इनमें से 52 नेत्रहीन अभ्यर्थी भी सम्मिलित हुए, जिन्हें नियमानुसार परीक्षा केंद्र पर श्रुतलेखक भी उपलब्ध कराया गया. वहीं कुछ विभिन्न केंद्रों पर ऐसे भी अभ्यर्थी रहे, जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाए जाने के कारण आइसोलेट कक्ष में बैठा कर परीक्षा संपन्न कराई गई.
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्यवक अमिता बाजपेयी ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) काल के दौरान बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों और नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का कठोरता से पालन कराया गया था. वहीं नकल की रोकथाम को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे राउटर आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी. इस दौरान बॉयोमेट्रिक एवं तकनीकी की सहायता से कुछ संदिग्ध प्रकरण जानकारी में भी आए, जिनकी आवेदन पत्र में अंकित मूल अभ्यर्थी के विवरण से मिलान कर उसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-LU में 22 अगस्त के बाद होंगी यूजी और पीजी की प्रवेश परीक्षाएं, जानिए क्या रहेगा परीक्षा का पैटर्न
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में प्रतापगढ़ उप नोडल केंद्र पर तथा दूसरी पाली में शामली उप नोडल केंद्र पर एक-एक महिला अभ्यर्थी फर्जी प्रवेश पत्र की सहायता से परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास भी किया, जिसके बाद संबंधित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को दी. इस पर तत्काल डाटा से मिलान करने पर यह प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया. वहीं उन्होंने बताया कि प्रयागराज उप नोडल शहर के अंतर्गत दो अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े भी पकड़ा गया. वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद राज्य समन्यवक अमिता बाजपेयी ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.