लखनऊः प्रदेश में रविवार 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा केंद्रों आदि की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. प्रवेश परीक्षा में इस बार करीब चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. हर परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत परीक्षा कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में भी तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
82 परीक्षा केंद्रों पर 34 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के एक दिन पहले ईटीवी भारत ने हजरतगंज इलाके में स्थित भारतीय बालिका विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का रियलिटी चेक किया.
इस दौरान सामने आया है कि केंद्र में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत परीक्षा कराने की तैयारी की गई है. हर डेस्क पर केवल दो परीक्षार्थी को ही बैठाया जाएगा और दोनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रधानाचार्य रीता टंडन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हर रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्कूल के मेन गेट पर भी कैमरा लगाया गया है. साथ ही मेन गेट पर सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर केंद्र पर 200 मास्क रखवाए गए हैं. कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में आता है, तो उसे मास्क मुहैया कराया जाएगा.
बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 को सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाए.