ETV Bharat / state

यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा: केंद्रों पर हुई यह चूक, अब काउंसलिंग तक में हो सकती है देरी

उत्तर प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन बीते 6 अगस्त को किया गया था. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 27 अगस्त को इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं, लेकिन प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नतीजों और काउंसलिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परीक्षा केंद्रों के स्तर पर हुई गड़बड़ी के कारण नतीजे तैयार करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं.

up bed entrance exam 2021up bed entrance exam 2021
up bed entrance exam 2021
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 1:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फिलहाल नतीजों और काउंसलिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परीक्षा केंद्रों के स्तर पर हुई गड़बड़ी के कारण जहां नतीजे तैयार करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं तो वहीं अभी तक प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए. ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी होना तय है.

उत्तर प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन बीते 6 अगस्त को किया गया था. प्रदेश भर में इस परीक्षा के लिए 1,476 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के लिए 5.91 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. 5.32 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा OMR शीट पर हुई थी. सारी गड़बड़ी परीक्षा के बाद शुरू हुई.

परीक्षा के बाद केंद्रों के स्तर पर चूक होने की बात सामने आई है. असल में, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की तरफ से भरी जाने वाली OMR शीट और उसकी डुप्लीकेट कॉपी होती है. व्यवस्था यह है कि OMR की ओरिजिनल कॉपी विश्वविद्यालय को जांचने के लिए भेजी जाती है तो वहीं डुप्लीकेट कॉपी संबंधित जिले की ट्रेजरी में रखवा दी जाती है. प्रयागराज, बलिया समेत प्रदेश के कई जिलों पर बने केंद्रों से डुप्लीकेट कॉपी विश्वविद्यालय को जांचने के लिए भेज दी गई है, जिसके चलते नतीजे तैयार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि नतीजे तैयार कर रही एजेंसी की तरफ से ऐसे केंद्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और उनसे संपर्क करके संबंधित जिले की ट्रेजरी से ओरिजिनल कॉपी मंगाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- राम भक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ही लूट में व्यस्त: पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त को इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. उसके तत्काल बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जाएगी. हालांकि इस बार काउंसलिंग में कुछ देरी देखने को मिल सकती हैं. प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि बीएड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जबकि प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी अभ्यर्थियों को उठानी पड़ सकती है. इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इंतजार करने का मन बनाया जा रहा है.

राज्य समन्वयक डॉ. अमिता बाजपेई ने बताया कि जिन महाविद्यालयों को बीएड की सीट आवंटित है, उन सभी से उनका विवरण मांगा गया है. राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विज्ञान एवं कला वर्ग के विवरण के अनुसार सभी सूचनाएं 25 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस सूचना के आधार पर ही काउंसलिंग कराई जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फिलहाल नतीजों और काउंसलिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परीक्षा केंद्रों के स्तर पर हुई गड़बड़ी के कारण जहां नतीजे तैयार करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं तो वहीं अभी तक प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए. ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी होना तय है.

उत्तर प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन बीते 6 अगस्त को किया गया था. प्रदेश भर में इस परीक्षा के लिए 1,476 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के लिए 5.91 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. 5.32 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा OMR शीट पर हुई थी. सारी गड़बड़ी परीक्षा के बाद शुरू हुई.

परीक्षा के बाद केंद्रों के स्तर पर चूक होने की बात सामने आई है. असल में, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की तरफ से भरी जाने वाली OMR शीट और उसकी डुप्लीकेट कॉपी होती है. व्यवस्था यह है कि OMR की ओरिजिनल कॉपी विश्वविद्यालय को जांचने के लिए भेजी जाती है तो वहीं डुप्लीकेट कॉपी संबंधित जिले की ट्रेजरी में रखवा दी जाती है. प्रयागराज, बलिया समेत प्रदेश के कई जिलों पर बने केंद्रों से डुप्लीकेट कॉपी विश्वविद्यालय को जांचने के लिए भेज दी गई है, जिसके चलते नतीजे तैयार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि नतीजे तैयार कर रही एजेंसी की तरफ से ऐसे केंद्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और उनसे संपर्क करके संबंधित जिले की ट्रेजरी से ओरिजिनल कॉपी मंगाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- राम भक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ही लूट में व्यस्त: पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त को इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. उसके तत्काल बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जाएगी. हालांकि इस बार काउंसलिंग में कुछ देरी देखने को मिल सकती हैं. प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि बीएड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जबकि प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी अभ्यर्थियों को उठानी पड़ सकती है. इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इंतजार करने का मन बनाया जा रहा है.

राज्य समन्वयक डॉ. अमिता बाजपेई ने बताया कि जिन महाविद्यालयों को बीएड की सीट आवंटित है, उन सभी से उनका विवरण मांगा गया है. राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विज्ञान एवं कला वर्ग के विवरण के अनुसार सभी सूचनाएं 25 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस सूचना के आधार पर ही काउंसलिंग कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.