ETV Bharat / state

UP BED ADMISSION: अक्टूबर में बीएड प्रवेश 2020 की काउंसलिंग प्रस्तावित - लखनऊ विश्वविद्यालय

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. अब यह काउंसलिंग अक्टूबर में आयोजित की जाएगी.

lucknow news
अक्तूबर में होगी बीएड प्रवेश की काउंसलिंग.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद 21 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होनी थी. अब यह काउंसलिंग अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने और कई के नतीजे न आने के कारण यह फैसला लिया गया है.

प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 73 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 4,31,904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 9 अगस्त को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,56,946 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं 5 सितंबर को इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए. अब इसको लेकर ऑनलाइन-ऑफलाइन कैंपस काउंसलिंग कराई जानी है.

वहीं बीएड की राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपई ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितंबर से प्रस्तावित की गई थी, लेकिन कई विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं, जिस कारण काउंंसलिंग टालने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया है कि शासन को पत्र लिखकर अक्टूबर में काउंसलिंग कराने का प्रस्तावित मांगा गया है. इसको लेकर सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद 21 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होनी थी. अब यह काउंसलिंग अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने और कई के नतीजे न आने के कारण यह फैसला लिया गया है.

प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 73 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 4,31,904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 9 अगस्त को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,56,946 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं 5 सितंबर को इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए. अब इसको लेकर ऑनलाइन-ऑफलाइन कैंपस काउंसलिंग कराई जानी है.

वहीं बीएड की राज्य समन्यवक प्रो. अमिता बाजपई ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितंबर से प्रस्तावित की गई थी, लेकिन कई विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं, जिस कारण काउंंसलिंग टालने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया है कि शासन को पत्र लिखकर अक्टूबर में काउंसलिंग कराने का प्रस्तावित मांगा गया है. इसको लेकर सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.