ETV Bharat / state

यूपी bed : काउंसलिंग में 25 नए कॉलेज शामिल, फीस जमा करने का अंतिम दिन आज

उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को नए मौके मिलेंगे. b.ed राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि करीब 1500 सीटें शामिल हो रही हैं. आज काउंसलिंग की फीस जमा करने का अंतिम दिन है.

यूपी bed
यूपी bed
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को नए मौके मिलेंगे. प्रदेश भर में 25 नए कॉलेज काउंसलिंग में शामिल हुए हैं. फैजाबाद विश्वविद्यालय और आगरा विश्वविद्यालय के कॉलेजों की संख्या अधिक है. इनके अलावा कानपुर विश्वविद्यालय, झांसी विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेज शामिल हुए हैं.

b.ed राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि करीब 1500 सीटें शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार b.ed काउंसलिंग की फीस जमा करने का अंतिम दिन है. इसके बाद रिक्त सीटों के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जाएगी. नए जुड़े कॉलेजों की सीटों को जोड़ते हुए 22 अक्टूबर को शुरू हो रही पूरी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को यह विकल्प के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई है ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाए हैं उनके लिए सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा करने की तिथि 16 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है. प्रथम काउंसलिंग के इस चतुर्थ चरण के बाद 22 अक्टूबर से पूल काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ होगी.

यह भी पढ़ें: लोहिया संस्थान में सेंट्रल रिसर्च लैब की योजना शासन में फंसी, शोध को झटका

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउंसलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अन्त तक) की सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया. इस चरण में 31315 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया और कुल 27061 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए, जबकि 4254 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया, लेकिन कोई भी विकल्प लॉक नहीं किया. काउंसलिंग के इस चतुर्थ चरण में कुल 21406 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे 16 अक्टूबर तक अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा कर सकते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को नए मौके मिलेंगे. प्रदेश भर में 25 नए कॉलेज काउंसलिंग में शामिल हुए हैं. फैजाबाद विश्वविद्यालय और आगरा विश्वविद्यालय के कॉलेजों की संख्या अधिक है. इनके अलावा कानपुर विश्वविद्यालय, झांसी विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेज शामिल हुए हैं.

b.ed राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि करीब 1500 सीटें शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार b.ed काउंसलिंग की फीस जमा करने का अंतिम दिन है. इसके बाद रिक्त सीटों के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जाएगी. नए जुड़े कॉलेजों की सीटों को जोड़ते हुए 22 अक्टूबर को शुरू हो रही पूरी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को यह विकल्प के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई है ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाए हैं उनके लिए सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा करने की तिथि 16 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है. प्रथम काउंसलिंग के इस चतुर्थ चरण के बाद 22 अक्टूबर से पूल काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ होगी.

यह भी पढ़ें: लोहिया संस्थान में सेंट्रल रिसर्च लैब की योजना शासन में फंसी, शोध को झटका

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउंसलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अन्त तक) की सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया. इस चरण में 31315 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया और कुल 27061 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए, जबकि 4254 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया, लेकिन कोई भी विकल्प लॉक नहीं किया. काउंसलिंग के इस चतुर्थ चरण में कुल 21406 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे 16 अक्टूबर तक अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.