लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को कराने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 का आयोजन कराए जाने के बारे में सरकार की ओर से कई बार ऐलान किया गया. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न विषम परिस्थितियों की वजह से तय कार्यक्रम में बार-बार बदलाव करना पड़ा है.
15 जुलाई को अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग की ओर से एक पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेजा गया है. इस पत्र में 7 जुलाई को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से भेजे गए पत्र का उल्लेख किया गया है.
9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा
इस पत्र में यह बताया गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से मिले परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजन प्रावधान में नए संशोधन किए गए हैं. इसके तहत 9 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
5 सितंबर को परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी और 21 सितंबर 2020 से काउंसलिंग की शुरुआत की जाएगी. विभिन्न संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर तक काउंसलिंग पूरी कर ली जाएगी और सीधे प्रवेश की प्रक्रिया भी 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच पूरी की जाएगी.
कोरोना वायरस की वजह से टल रही थी तारीख
26 अक्टूबर से सभी शिक्षण संस्थानों में बीएड कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी. इससे पहले प्रदेश सरकार ने 30 जून को भी परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए थे. राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. कोविड-19 की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ रही है. इस वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय ने सरकार से परीक्षा तिथियों को टालने का अनुरोध किया था.