ETV Bharat / state

ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी को UP ATS ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर यूपी को दहलाने की थी साजिश - यूपी एटीएस न्यूज

यूपी एटीएस (up ats) ने आतंकी साजिश रच रहे ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी (isis terrorist sabauddin azmi) को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था और एक राजनैतिक दल की आड़ में आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

etv bharat
आतंकी साजिश
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:24 PM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanth) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, अब यूपी एटीएस (UP ATS) ने आतंकी साजिश रच रहे ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी (isis terrorist sabauddin azmi) को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था और एक राजनैतिक दल की आड़ में आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार यूपी एटीएस की समस्त टीमों को अलर्ट रखते हुए रेडिकल तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर में सबाउद्दीन आजमी अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप व सोशल-मीडिया एप्लीकेशन के जरिए जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है. यही नहीं, सबाउद्दीन अन्य लोगों को आतंकवादी संगठन ISIS से जोड़ने की मुहिम चला रहा था.

AL-SAQR MEDIA ग्रुप से आतंकियों के संपर्क में साधा था
एडीजी ने बताया कि आरोपी सबाउद्दीन के मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर पता चला कि वह मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाया गया टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़ा था और उसमें पोस्ट होने वाली प्रचार सामग्री को अन्य लोगों तक पहुंचाता था.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

ISIS के शीर्ष सदस्यों के संपर्क में था सबाउद्दीन
सबाउद्दीन ने पूछताछ में बताया है कि वह बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ा था. बिलाल उससे जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था. बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया, जो ISIS का सदस्य है, जिससे सबाउद्दीन की बात होने लगी थी. कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के के बारे में मूसा ने ISIS के अबू बकर अल-शामी का नंबर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है.

ISIS जैसा भारत में बनाना चाहता था संगठन
सबाउद्दीन ने एटीएस को बताया कि अबू बकर अल शामी का नंबर मिलने पर वो उससे बातचीत करने लगा था. बातचीत के दौरान सबाउद्दीन अबु बकर से भारत में मुजाहिदों पर हो रही कथित कार्रवाई का बदला लेने के लिए कहने लगा था. यही नहीं, सबाउद्दीन बकर से भारत में ISIS की ही तरह एक इस्लामिक संगठन बनाने के लिए कह रहा था. यूपी एटीएस के मुताबिक, सबाउद्दीन, बकर से IED बनाने की ट्रेनिंग में ले रहा था.

पढ़ेंः SFJ की सीएम योगी को धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

AIMIM से जुड़ा था आतंकी सबाउद्दीन
यूपी एटीएस के मुताबिक, सबाउद्दीन राजनैतिक दल की आड़ में अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा था. जिससे किसी को भी उसके इरादों की भनक न लग सके. सबाउद्दीन फिलहाल अभी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ा हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanth) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, अब यूपी एटीएस (UP ATS) ने आतंकी साजिश रच रहे ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी (isis terrorist sabauddin azmi) को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था और एक राजनैतिक दल की आड़ में आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार यूपी एटीएस की समस्त टीमों को अलर्ट रखते हुए रेडिकल तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर में सबाउद्दीन आजमी अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप व सोशल-मीडिया एप्लीकेशन के जरिए जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है. यही नहीं, सबाउद्दीन अन्य लोगों को आतंकवादी संगठन ISIS से जोड़ने की मुहिम चला रहा था.

AL-SAQR MEDIA ग्रुप से आतंकियों के संपर्क में साधा था
एडीजी ने बताया कि आरोपी सबाउद्दीन के मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर पता चला कि वह मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाया गया टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़ा था और उसमें पोस्ट होने वाली प्रचार सामग्री को अन्य लोगों तक पहुंचाता था.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

ISIS के शीर्ष सदस्यों के संपर्क में था सबाउद्दीन
सबाउद्दीन ने पूछताछ में बताया है कि वह बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ा था. बिलाल उससे जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था. बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया, जो ISIS का सदस्य है, जिससे सबाउद्दीन की बात होने लगी थी. कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के के बारे में मूसा ने ISIS के अबू बकर अल-शामी का नंबर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है.

ISIS जैसा भारत में बनाना चाहता था संगठन
सबाउद्दीन ने एटीएस को बताया कि अबू बकर अल शामी का नंबर मिलने पर वो उससे बातचीत करने लगा था. बातचीत के दौरान सबाउद्दीन अबु बकर से भारत में मुजाहिदों पर हो रही कथित कार्रवाई का बदला लेने के लिए कहने लगा था. यही नहीं, सबाउद्दीन बकर से भारत में ISIS की ही तरह एक इस्लामिक संगठन बनाने के लिए कह रहा था. यूपी एटीएस के मुताबिक, सबाउद्दीन, बकर से IED बनाने की ट्रेनिंग में ले रहा था.

पढ़ेंः SFJ की सीएम योगी को धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

AIMIM से जुड़ा था आतंकी सबाउद्दीन
यूपी एटीएस के मुताबिक, सबाउद्दीन राजनैतिक दल की आड़ में अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा था. जिससे किसी को भी उसके इरादों की भनक न लग सके. सबाउद्दीन फिलहाल अभी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ा हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.