ETV Bharat / state

तीसरे दिन समाप्त हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कुछ ही घंटे चली कार्यवाही - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई तीसरे दिन कुल 4 घंटे 26 मिनट ही चली. वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश विधानसभा.
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन महज तीसरे दिन ही हो गया. 17 दिसम्बर की सुबह 11 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्रवाई 19 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे स्थगित हो गई. इन तीन दिनो में सदन की कुल समयावधि सात घंटे 37 मिनट रही, जिसमें तीन घंटे 11 मिनट विधानसभा का सदन स्थगित रहा. वहीं चार घंटे 26 मिनट निर्वाध रूप से विधानसभा की कार्यवाही चली. यह सत्र 20 दिसम्बर तक चलना था, लेकिन समय से पहले ही सदन स्थगित किए जाने को लेकर सरकार ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.

तीसरे दिन ही समाप्त हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र.

सदन स्थगित करने का कारण विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने सदन चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के चलते सदन स्थगित करना पड़ा. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नागरिकता कानून के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने पहले दिन से ही हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में इस विषय पर अपनी बात रखते हुए हर प्रश्न का जवाब दिया. बावजूद इसके गुरुवार को उसी मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा था.

सरकार ने की सदन चलाने की कोशिश
गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सपा और कांग्रेस के लोग वेल में आ गए, जबकि नियमानुसार सत्र के दौरान एक बार जो विषय आ जाए, उसे दोबारा नहीं लाया जा सकता है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष के लोग सदन को चलने नहीं देना चाहते थे, जिसके चलते मजबूरी में हमें सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

सदन कम चलने के लिए दोनों पक्ष ही जिम्मेदार हैं. सत्ता पक्ष को चाहिए कि हर हाल में सदन को चलाने की पूरी कोशिश करें ताकि प्रदेश की समस्याओं और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की जा सके. साथ ही विपक्ष को शालीनता से सरकार को घेरना चाहिए. कार्यवाही के दौरान सरकार से सवाल करने चाहिए, साथ ही सरकार के जवाब को सुनना चाहिए. इसे ही स्वस्थ परंपरा कहेंगे.
-अनिल भारद्वाज, राजनीतिक विश्लेषक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन महज तीसरे दिन ही हो गया. 17 दिसम्बर की सुबह 11 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्रवाई 19 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे स्थगित हो गई. इन तीन दिनो में सदन की कुल समयावधि सात घंटे 37 मिनट रही, जिसमें तीन घंटे 11 मिनट विधानसभा का सदन स्थगित रहा. वहीं चार घंटे 26 मिनट निर्वाध रूप से विधानसभा की कार्यवाही चली. यह सत्र 20 दिसम्बर तक चलना था, लेकिन समय से पहले ही सदन स्थगित किए जाने को लेकर सरकार ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.

तीसरे दिन ही समाप्त हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र.

सदन स्थगित करने का कारण विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने सदन चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के चलते सदन स्थगित करना पड़ा. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नागरिकता कानून के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने पहले दिन से ही हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में इस विषय पर अपनी बात रखते हुए हर प्रश्न का जवाब दिया. बावजूद इसके गुरुवार को उसी मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा था.

सरकार ने की सदन चलाने की कोशिश
गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सपा और कांग्रेस के लोग वेल में आ गए, जबकि नियमानुसार सत्र के दौरान एक बार जो विषय आ जाए, उसे दोबारा नहीं लाया जा सकता है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष के लोग सदन को चलने नहीं देना चाहते थे, जिसके चलते मजबूरी में हमें सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

सदन कम चलने के लिए दोनों पक्ष ही जिम्मेदार हैं. सत्ता पक्ष को चाहिए कि हर हाल में सदन को चलाने की पूरी कोशिश करें ताकि प्रदेश की समस्याओं और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की जा सके. साथ ही विपक्ष को शालीनता से सरकार को घेरना चाहिए. कार्यवाही के दौरान सरकार से सवाल करने चाहिए, साथ ही सरकार के जवाब को सुनना चाहिए. इसे ही स्वस्थ परंपरा कहेंगे.
-अनिल भारद्वाज, राजनीतिक विश्लेषक

Intro:लखनऊ: शीतकालीन सत्र के दौरान तीन दिन में कुल चार घण्टे 26 मिनट चली यूपी विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समापन महज तीन दिन में ही हो गया। विधानसभा 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शुरू हुई। 19 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे स्थगित हो गयी। इस दौरान सदन की कुल समय अवधि सात घंटे 37 मिनट रही। जिसमे तीन घंटे 11 मिनट विधानसभा का सदन स्थगित रहा। वहीं चार घंटे 26 मिनट निर्वाध रूप से विधानसभा की कार्यवाही चली। वैसे यह सत्र 20 दिसम्बर तक चलना था। समय से पहले सदन स्थगित किये जाने को लेकर सरकार ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने सदन चलाने की पूरी कोशिश कि लेकिन विपक्ष का गैरजिम्मेदाराना बर्ताव रहा जिसके चलते सदन स्थगित करना पड़ा।


Body:संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जो विषय उत्तर प्रदेश से संबंधित भी नहीं है। जो कानून उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने नहीं बनाया। जिस कानून को केंद्र ने बनाया तो है लेकिन उससे किसी वर्ग, किसी धर्म संप्रदाय का अहित नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश के एक भी नागरिक का उसमें कोई अहित नहीं है। किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने जा रही है। उस बात को लेकर पूरे विपक्ष ने पूरे प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है। इसलिए उन लोगों की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने पहले दिन से ही हंगामा शुरू कर दिया। उस पर चर्चा हुई। सरकार ने उनके सवालों का जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सदन में इस पर अपनी बात रखी। हर प्रश्न का जवाब दिया। बावजूद इसके आज भी उसी मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा था। सपा और कांग्रेस के लोग बेल में आ गए। जबकि नियमों में है कि आप सत्र के दौरान एक बार जो विषय आ जाए, उसे दोबारा नहीं लाया जा सकता है। लेकिन यह लोग सदन को चलने नहीं देना चाहते थे। मजबूरी में हमें कदम उठाना पड़ा। सदन स्थगित करना पड़ा।

बाईट- राजनीतिक विश्लेषक अनिल भारद्वाज का कहना है कि सदन कम चलने के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार है। सत्ता पक्ष को चाहिए कि हर हाल में सदन को चलाने की पूरी कोशिश करे। ताकि प्रदेश की समस्याओं और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा हो सके। वहीं विपक्ष को शालीनता से सरकार को घेरना चाहिए। सरकार से सवाल करने चाहिए। सरकार के जवाब को सुनना चाहिए। इसी को स्वस्थ परंपरा कहेंगे।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.