ETV Bharat / state

राजनीतिक योद्धा थे यदुनाथ सिंह: हृदय नारायण दीक्षित - lucknow news

यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शुक्रवार को स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक 'तू जमाना बदल' का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदुनाथ सिंह एक राजनीतिक योद्धा थे.

हृदय नारायण दीक्षित ने स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन.
हृदय नारायण दीक्षित ने स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:32 AM IST

लखनऊ: चुनार से चार बार विधायक रहे स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक “तू जमाना बदल” का विमोचन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदुनाथ सिंह जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों, मजलूमों के लिए लगातार आवाज उठाते रहे. वह एक राजनीतिक योद्धा थे. गरीबों व मजलूमों की आवाज थे.

हृदय नारायण दीक्षित ने स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यदुनाथ सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे लगातार चार बार चुनार से जनप्रतिनिधि चुने गए. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि ‘तू जमाना बदल’ नामक यह पुस्तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. यह पुस्तक लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी.

उन्होंने कहा कि यदुनाथ सिंह से एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी अक्सर मुलाकात होती थी. वह एक क्रांतिकारी एवं संघर्षशील नेता थे. लेखक राजेश पटेल ने इस पुस्तक को लिखकर बड़ा काम किया है. पुस्तक के लेखक एवं पेशे से पत्रकार रहे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि यह पुस्तक यदुनाथ सिंह के छात्र जीवन से लेकर उनके राजनीतिक जीवन के संघर्ष पर आधारित है. उन्होंने अपना छात्र जीवन देश के प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शुरू किया था. छात्र राजनीति भी उन्होंने यहीं से शुरू की थी. वह एक जुझारू नेता थे.

राजेश पटेल ने बताया कि बीते 31 मई को उनका निधन हो गया. उनके निधन से देश में राजनारायण परंपरा की राजनीति खत्म हो गई. यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. इसका प्रकाशन काव्या पब्लिकेशन ने किया है.

लखनऊ: चुनार से चार बार विधायक रहे स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक “तू जमाना बदल” का विमोचन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदुनाथ सिंह जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों, मजलूमों के लिए लगातार आवाज उठाते रहे. वह एक राजनीतिक योद्धा थे. गरीबों व मजलूमों की आवाज थे.

हृदय नारायण दीक्षित ने स्व. यदुनाथ सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यदुनाथ सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे लगातार चार बार चुनार से जनप्रतिनिधि चुने गए. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि ‘तू जमाना बदल’ नामक यह पुस्तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. यह पुस्तक लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी.

उन्होंने कहा कि यदुनाथ सिंह से एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी अक्सर मुलाकात होती थी. वह एक क्रांतिकारी एवं संघर्षशील नेता थे. लेखक राजेश पटेल ने इस पुस्तक को लिखकर बड़ा काम किया है. पुस्तक के लेखक एवं पेशे से पत्रकार रहे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि यह पुस्तक यदुनाथ सिंह के छात्र जीवन से लेकर उनके राजनीतिक जीवन के संघर्ष पर आधारित है. उन्होंने अपना छात्र जीवन देश के प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शुरू किया था. छात्र राजनीति भी उन्होंने यहीं से शुरू की थी. वह एक जुझारू नेता थे.

राजेश पटेल ने बताया कि बीते 31 मई को उनका निधन हो गया. उनके निधन से देश में राजनारायण परंपरा की राजनीति खत्म हो गई. यह पुस्तक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. इसका प्रकाशन काव्या पब्लिकेशन ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.