ETV Bharat / state

Speaker Satish Mahana ने कहा सदन चलाने में मिला सबका सहयोग, नेता प्रतिपक्ष ने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Speaker Satish Mahana) का सत्र स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्तापक्ष और नेता प्रतिपक्ष की सराहना की. उन्होंने कहा कि सदन चलाने में दोनों ही तरफ से लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहयोग देखने को मिला.

c
c
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जितनी भूमिका सत्तापक्ष की होती है उतनी ही भूमिका विपक्ष की भी होती है. लोकतंत्र में सबको मिलकर चलना होता है. एक दूसरे को कमजोर करके लोकतंत्र पूरा नहीं हो सकता है. सत्र के दौरान समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों के साथ कई और नए कार्य देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अगर इस सत्र की तुलना हम पिछले सत्रों से करें तो इस बार सदन दोगुना चला है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ सत्र स्थगित करने की घोषणा की.

महाना ने बताया कि 18 वीं विधानसभा के चैथे सत्र में समय-समय पर सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं तथा विपक्ष ने सकारात्मक आलोचना भी की. सदन संचालन में सभी दलों का सहयोग मिला. नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. इस बार सदन में बहुत सारी नई व्यवस्थाएं देखने को मिलीं. सत्ता पक्ष व विपक्ष के बिना लोकतान्त्रिक ढांचा पूरा नहीं हो सकता है. जब दोनों साथ मिलकर चलते हैं तब यह पूरा होता है. एक दूसरे को नीचा दिखाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरा नहीं किया जा सकता है. लोकतान्त्रिक व्यवस्था में न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और चैथे स्तंभ के रूप में महत्वपूर्ण पत्रकारिता को हम सबको मिलकर चलना होगा. इसमें कहीं प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं दिखना चाहिए. जब ‘‘वी द पीपुल’’ की बात होती है तो जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही यहां ‘‘वी द पीपुल’’ का प्रतिनिधित्व करते हैं.


उन्होंने कहा कि इस सत्र में ही नई नियमावली लाई जाती पर अभी उसमें कुछ और सुधार की जरूरत है. अगले सत्र में नई नियमावली आ जाएगी, जिसे हम लागू करेंगे. विधानसभा की डिजिटल गैलरी भी तैयार है. जिसमें विधान सभा का पूरा इतिहास बताया गया है. साथ ही विधानसभा का पूरा विवरण भी देखने को मिलेगा. महाना ने कहा कि होली के बाद डिजिटल लाइब्रेरी सबको देखने को मिलेगी. आने वाले समय में विधानसभा में और बदलाव देखने को मिलेंगे. हर एक सत्र में कुछ नया करने का प्रयास किया जाएगा. अगले सत्र के पहले विधान सभा में कुछ नया देखने को मिलेगा. इस अवसर पर विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी लोग स्वस्थ रहते हुए जनता की सेवा करें, यही मेरी शुभकामना है.

मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी.
मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी.

मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया और साथ ही अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष रोजगार मेले की प्रगति की जानकारी साझा की. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि इसके साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया. गौरतलब है कि योगी सरकार के एकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी समाज के लोगों को जोड़ने और उनसे जुड़े कामों को करने में लगे हैं. मंत्री दानिश अंसारी वक्फ से लेकर मदरसों तक के मामलों को निपटाने के लिए लगातार कैबिनेट मंत्री और विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Language Institute UP : बजट के बावजूद नहीं बन सकीं चार भाषा अकादमी, 31 मार्च को लैप्स हो जाएगा इतना बजट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जितनी भूमिका सत्तापक्ष की होती है उतनी ही भूमिका विपक्ष की भी होती है. लोकतंत्र में सबको मिलकर चलना होता है. एक दूसरे को कमजोर करके लोकतंत्र पूरा नहीं हो सकता है. सत्र के दौरान समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों के साथ कई और नए कार्य देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अगर इस सत्र की तुलना हम पिछले सत्रों से करें तो इस बार सदन दोगुना चला है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ सत्र स्थगित करने की घोषणा की.

महाना ने बताया कि 18 वीं विधानसभा के चैथे सत्र में समय-समय पर सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं तथा विपक्ष ने सकारात्मक आलोचना भी की. सदन संचालन में सभी दलों का सहयोग मिला. नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. इस बार सदन में बहुत सारी नई व्यवस्थाएं देखने को मिलीं. सत्ता पक्ष व विपक्ष के बिना लोकतान्त्रिक ढांचा पूरा नहीं हो सकता है. जब दोनों साथ मिलकर चलते हैं तब यह पूरा होता है. एक दूसरे को नीचा दिखाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरा नहीं किया जा सकता है. लोकतान्त्रिक व्यवस्था में न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और चैथे स्तंभ के रूप में महत्वपूर्ण पत्रकारिता को हम सबको मिलकर चलना होगा. इसमें कहीं प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं दिखना चाहिए. जब ‘‘वी द पीपुल’’ की बात होती है तो जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही यहां ‘‘वी द पीपुल’’ का प्रतिनिधित्व करते हैं.


उन्होंने कहा कि इस सत्र में ही नई नियमावली लाई जाती पर अभी उसमें कुछ और सुधार की जरूरत है. अगले सत्र में नई नियमावली आ जाएगी, जिसे हम लागू करेंगे. विधानसभा की डिजिटल गैलरी भी तैयार है. जिसमें विधान सभा का पूरा इतिहास बताया गया है. साथ ही विधानसभा का पूरा विवरण भी देखने को मिलेगा. महाना ने कहा कि होली के बाद डिजिटल लाइब्रेरी सबको देखने को मिलेगी. आने वाले समय में विधानसभा में और बदलाव देखने को मिलेंगे. हर एक सत्र में कुछ नया करने का प्रयास किया जाएगा. अगले सत्र के पहले विधान सभा में कुछ नया देखने को मिलेगा. इस अवसर पर विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी लोग स्वस्थ रहते हुए जनता की सेवा करें, यही मेरी शुभकामना है.

मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी.
मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी.

मुख्यमंत्री योगी से मिले मंत्री दानिश अंसारी : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया और साथ ही अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष रोजगार मेले की प्रगति की जानकारी साझा की. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि इसके साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया. गौरतलब है कि योगी सरकार के एकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी समाज के लोगों को जोड़ने और उनसे जुड़े कामों को करने में लगे हैं. मंत्री दानिश अंसारी वक्फ से लेकर मदरसों तक के मामलों को निपटाने के लिए लगातार कैबिनेट मंत्री और विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Language Institute UP : बजट के बावजूद नहीं बन सकीं चार भाषा अकादमी, 31 मार्च को लैप्स हो जाएगा इतना बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.