संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आजम खान के मामले पर सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजम खान पर कोई मुकदमा फर्जी नहीं है. किसी को प्रताड़ित करने का बदले की भावना से काम करने के आरोप का खंडन करते हैं. मैं सरकार की तरफ से स्पष्ट तौर पर बयान देता हूं. कानून सबके लिए बराबर है और कानून सबके लिए एक होना चाहिए. आजम खान पर मुकदमे भी सजातीय लोगों ने लिखाया हैं. इसके बाद सरकारी मशीन के मामले पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल से यूनिवर्सिटी और बाकी चीजें सरकार के कब्जे में है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 32 हेक्टेयर जमीन पर नाजायज तरीके से कब्जे हुए. 4 एकड़ जमीन एससी-एसटी के लोगों से बिना परमिशन के ली. भर्ती को लेकर भी बहुत सारे आरोप हैं. मामला कोर्ट में है और संवेदनशील है. इसलिए बहुत सारे विषय में नहीं कहना चाहता. 34 एकड़ शत्रु संपत्ति भी कब्जा की गई है. कानून ने अपना काम किया है. बदले की भावना से काम नहीं कर रहे हैं. सरकार कार्यस्थल पर न्याय चाहती है. उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा. हर एक के साथ अन्याय हो सरकार ऐसी कोशिश करेगी.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, आजम खान के मुद्दे पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया जवाब - Leader of the House Yogi Adityanath
14:17 September 21
आजम खान के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री ने दिया जवाब
13:18 September 21
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सदस्यों के बीच नोक झोंक
प्रदेश में मेडिकल छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सदस्यों के बीच तीखी नोक झोंक हुई. जहां सपा सदस्यों द्वारा काफी अभद्रता की गई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उठे और उन्होंने कहा कि सरकार में कोई तालमेल ही नहीं है.
स्वास्थ सेवाओं पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बोलने से नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मना करते हुए हंगामा किया. इसके बाद समाजवादी पार्टी सदस्यों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया.
13:14 September 21
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सदन में शोक व्यक्त किया गया
सदन में विशेष तौर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान सदन में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिवंगत भूतपूर्व विधायक रघुवीर सिंह ,पूर्व विधायक सुरेश बंसल पूर्व विधायक, पूर्व लोकसभा सदस्य हरबंश सहाय, पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह, पूर्व विधायक आर्य रामसरन, पूर्व विधायक कैप्टन बलदेव सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र (नजीबाबाद), पूर्व विधायक मोतीलाल पैलवी(खीरी), पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह (एटा), पूर्व विधायक रामवीर उपाध्याय (हाथरस), पूर्व विधायक रामनरेश रावत (रायबरेली), पूर्व विधायक कमाल यूसुफ मलिक (सिद्धार्थनगर), पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह कौशल(आगरा) के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
13:10 September 21
विधान परिषद से एक बार फिर सपा ने किया वॉकआउट
समाजवादी पार्टी ने फिर से विधान परिषद का वॉकआउट किया. शिक्षा मित्रों को उचित वेतन न देने के मसले पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के पक्ष से संतुष्ट नहीं थे. जिस पर हंगामा हुआ. भाजपा की ओर से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर आरोप लगाया कि सपा पिछड़ा विरोधी है. इसलिए पिछड़े वर्ग से आने वाले मंत्री संदीप सिंह को बोलने नहीं देना चाहती है. जिसके बाद सपा के सदस्य सदन से चले गए. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नेता विरोधी दल ने जिस भाषा का प्रयोग किया वो एक सड़कछाप की भाषा थी.
13:02 September 21
गन्ना किसानों के मुद्दे पर रालोद विधायकों का हंगामा, वॉकआउट
सदन में गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर रालोद के विधायकों ने हंगामा करने के बाद वॉकआउट किया. गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन सरकार की तरफ से न दिए जाने और कुल गन्ना बकाए भुगतान की जानकारी न दिए जाने के बाद रालोद विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
11:52 September 21
अखिलेश यादव ने उठाया गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा
सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर सरकार से सवाल पूछे. जिसपर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार और उससे पहले बसपा की सरकार में चीनी मिलें बंद हुई थीं. आज योगी सरकार में चीनी मिलें चल रही हैं और गन्ना किसानों का लाभ मिल रहा है. इस दौरान मंत्री द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं बताने पर सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया.
11:28 September 21
आजम खान को लेकर विधान परिषद में हंगामा, 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित
आजम खान पर कार्रवाई को लेकर विधान परिषद में सपा एमएलसी भड़के. इस दौरान सपा एमएलसी वेल में जाकर हंगामा करने लगे, जिसके चलते विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
11:23 September 21
आजम खान पर दर्ज मुकदमों पर अखिलेश यादव ने पूछा सवाल
सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की यूनिवर्सिटी में हो रही जांच का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जांच हो रही है जैसे वहां पर बम रखे हों, इसके अलावा आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर उन्होंने चर्चा की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया.
06:26 September 21
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, कई विधेयक सदन के पटल पर पेश
लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को सदन में प्रश्नकाल से लेकर अन्य विधायी कार्य होंगे. जहां तमाम विभागों से जुड़े सवालों पर भी चर्चा होगी. योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में पास किए गए कई विधेयकों को पास कराने के लिए सदन के पटल पर रखा जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को सदन में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. जिसके चलते आज बुधवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा हंगामे के आसार हैं.
मंगलवार को विशेषाधिकार हनन के नोटिस देने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन की वेल में आकर धरने पर बैठे थे. विधायक विधानसभा स्थगित होने के बाद भी कई घंटे तक धरने पर बैठे रहे. आज बुधवार को भी समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामे के साथ-साथ धरने पर बैठ सकते हैं. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में अन्य विधायी कार्य किए जाएंगे. साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. जिन्हें पास कराने का काम किया जाएगा. प्रश्नकाल के दौरान सत्ता व विपक्षी सदस्यों की तरफ से क्षेत्र के विकास व विभागों में हुए कामकाज व अनियमितता को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल भी पूछे जाएंगे.
इसे भी पढे़ं- हंगामे के बाद यूपी विधानसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
14:17 September 21
आजम खान के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री ने दिया जवाब
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आजम खान के मामले पर सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजम खान पर कोई मुकदमा फर्जी नहीं है. किसी को प्रताड़ित करने का बदले की भावना से काम करने के आरोप का खंडन करते हैं. मैं सरकार की तरफ से स्पष्ट तौर पर बयान देता हूं. कानून सबके लिए बराबर है और कानून सबके लिए एक होना चाहिए. आजम खान पर मुकदमे भी सजातीय लोगों ने लिखाया हैं. इसके बाद सरकारी मशीन के मामले पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल से यूनिवर्सिटी और बाकी चीजें सरकार के कब्जे में है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 32 हेक्टेयर जमीन पर नाजायज तरीके से कब्जे हुए. 4 एकड़ जमीन एससी-एसटी के लोगों से बिना परमिशन के ली. भर्ती को लेकर भी बहुत सारे आरोप हैं. मामला कोर्ट में है और संवेदनशील है. इसलिए बहुत सारे विषय में नहीं कहना चाहता. 34 एकड़ शत्रु संपत्ति भी कब्जा की गई है. कानून ने अपना काम किया है. बदले की भावना से काम नहीं कर रहे हैं. सरकार कार्यस्थल पर न्याय चाहती है. उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा. हर एक के साथ अन्याय हो सरकार ऐसी कोशिश करेगी.
13:18 September 21
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सदस्यों के बीच नोक झोंक
प्रदेश में मेडिकल छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सदस्यों के बीच तीखी नोक झोंक हुई. जहां सपा सदस्यों द्वारा काफी अभद्रता की गई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उठे और उन्होंने कहा कि सरकार में कोई तालमेल ही नहीं है.
स्वास्थ सेवाओं पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बोलने से नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मना करते हुए हंगामा किया. इसके बाद समाजवादी पार्टी सदस्यों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया.
13:14 September 21
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सदन में शोक व्यक्त किया गया
सदन में विशेष तौर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान सदन में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिवंगत भूतपूर्व विधायक रघुवीर सिंह ,पूर्व विधायक सुरेश बंसल पूर्व विधायक, पूर्व लोकसभा सदस्य हरबंश सहाय, पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह, पूर्व विधायक आर्य रामसरन, पूर्व विधायक कैप्टन बलदेव सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र (नजीबाबाद), पूर्व विधायक मोतीलाल पैलवी(खीरी), पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह (एटा), पूर्व विधायक रामवीर उपाध्याय (हाथरस), पूर्व विधायक रामनरेश रावत (रायबरेली), पूर्व विधायक कमाल यूसुफ मलिक (सिद्धार्थनगर), पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह कौशल(आगरा) के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
13:10 September 21
विधान परिषद से एक बार फिर सपा ने किया वॉकआउट
समाजवादी पार्टी ने फिर से विधान परिषद का वॉकआउट किया. शिक्षा मित्रों को उचित वेतन न देने के मसले पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के पक्ष से संतुष्ट नहीं थे. जिस पर हंगामा हुआ. भाजपा की ओर से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर आरोप लगाया कि सपा पिछड़ा विरोधी है. इसलिए पिछड़े वर्ग से आने वाले मंत्री संदीप सिंह को बोलने नहीं देना चाहती है. जिसके बाद सपा के सदस्य सदन से चले गए. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नेता विरोधी दल ने जिस भाषा का प्रयोग किया वो एक सड़कछाप की भाषा थी.
13:02 September 21
गन्ना किसानों के मुद्दे पर रालोद विधायकों का हंगामा, वॉकआउट
सदन में गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर रालोद के विधायकों ने हंगामा करने के बाद वॉकआउट किया. गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन सरकार की तरफ से न दिए जाने और कुल गन्ना बकाए भुगतान की जानकारी न दिए जाने के बाद रालोद विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
11:52 September 21
अखिलेश यादव ने उठाया गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा
सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर सरकार से सवाल पूछे. जिसपर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार और उससे पहले बसपा की सरकार में चीनी मिलें बंद हुई थीं. आज योगी सरकार में चीनी मिलें चल रही हैं और गन्ना किसानों का लाभ मिल रहा है. इस दौरान मंत्री द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं बताने पर सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया.
11:28 September 21
आजम खान को लेकर विधान परिषद में हंगामा, 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित
आजम खान पर कार्रवाई को लेकर विधान परिषद में सपा एमएलसी भड़के. इस दौरान सपा एमएलसी वेल में जाकर हंगामा करने लगे, जिसके चलते विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
11:23 September 21
आजम खान पर दर्ज मुकदमों पर अखिलेश यादव ने पूछा सवाल
सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की यूनिवर्सिटी में हो रही जांच का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जांच हो रही है जैसे वहां पर बम रखे हों, इसके अलावा आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर उन्होंने चर्चा की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया.
06:26 September 21
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, कई विधेयक सदन के पटल पर पेश
लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को सदन में प्रश्नकाल से लेकर अन्य विधायी कार्य होंगे. जहां तमाम विभागों से जुड़े सवालों पर भी चर्चा होगी. योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में पास किए गए कई विधेयकों को पास कराने के लिए सदन के पटल पर रखा जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को सदन में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. जिसके चलते आज बुधवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा हंगामे के आसार हैं.
मंगलवार को विशेषाधिकार हनन के नोटिस देने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन की वेल में आकर धरने पर बैठे थे. विधायक विधानसभा स्थगित होने के बाद भी कई घंटे तक धरने पर बैठे रहे. आज बुधवार को भी समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामे के साथ-साथ धरने पर बैठ सकते हैं. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में अन्य विधायी कार्य किए जाएंगे. साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. जिन्हें पास कराने का काम किया जाएगा. प्रश्नकाल के दौरान सत्ता व विपक्षी सदस्यों की तरफ से क्षेत्र के विकास व विभागों में हुए कामकाज व अनियमितता को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल भी पूछे जाएंगे.
इसे भी पढे़ं- हंगामे के बाद यूपी विधानसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित