प्रयागराज कोरांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को मिली जीत
बीजेपी के विधायक राजमणि कोल को मिली जीत
राजमणि कोल को जनता ने दूसरी बार चुना विधायक
सपा के रामदेव निडर 59697 वोट पाकर रहे दूसरे स्थान पर
बीजेपी के राजमणि कोल को मिले 84418 मत
----------------------------
प्रयागराज हंडिया में सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने दर्ज की जीत.
एनडीए गठबंधन के निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह को 3 हजार से अधिक मतों से हराया चुनाव.
हंडिया से दूसरी बार विधायक बने हैं हाकिम लाल बिंद.
----------------------------
फतेहपुर एक सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा के चंदकाश लोधी जीते
चन्द्रप्रकाश लोधी (सपा) 96839
विक्रम सिंह (भाजपा) 88238
अयूब अहमद (बसपा) 20363
-------------------------
विधानसभा अयाह शाह
विकास गुप्ता (भाजपा) 71231
विशंभर प्रसाद निषाद (सपा) 58225
चन्दन पाल (बसपा) 22045
हेमलता पटेल (कांग्रेस) 1753
-----------------------------------
विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद
राजेन्द्र सिंह पटेल (भाजपा) 78250
मदन गोपाल वर्मा (सपा) 59375
आदित्य पाण्डे (बसपा) 39012
-------------------------
विधानसभा क्षेत्र बिंदकी
जयकुमार जैकी (अपना दल एस) 78165
रामेश्वर दयाल गुप्ता (सपा) 74368
सुशील कुमार (बसपा) 23358
----------------------------------
विधानसभा क्षेत्र हुसेनगंज
ऊषा मौर्या (सपा) 91884
रनवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी (भाजपा) 66703
फरीद अहमद (बसपा) 21009
-----------------------------
विधानसभा क्षेत्र खागा सुरक्षित
कृष्णा पासवान (भाजपा) 83320
रामतीर्थ परमहंस (सपा) 77715
दशरथ लाल सरोज (बसपा) 22022
-----------------------------------------
प्रयागराज फाफामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत
बीजेपी उम्मीदवार गुरु प्रसाद मौर्या ने सपा के अंसार अहमद को हराया
------------------------------------------------
आगरा 2022 विधानसभा चुनाव नतीजे अपडेट
आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47011 मतों से चुनाव जीते. दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे.
आगरा की बाह सीट पर 24,235 वोट से जीती बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह। सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर.
आगरा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.
आगरा में खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते. दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे.
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के बेबी रानी मौर्य 76,608 वोटों से विजयी, दूसरे स्थान पर बीएसपी किरण केशरी रही.
आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी. दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे.
आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया.
आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया.
आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चंद वकील को 48,697 वोटों से हराया.