लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बचे चरणों को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं शुरू हो गईं हैं. आज भाजपा, सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक साथ कई जिलों का दौरा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और अयोध्या में चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी और प्रयागराज में रैली करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में रहेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में रहेंगे.
यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, योगी मंत्रिमंडल पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का कोई दाग
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज बलरामपुर और गोंडा जिले का दौरा करेंगी. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू तमकुही में प्रचार करेंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वहीं, बसपा प्रमुख मायावती बस्ती में आज जनसभा करेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप