ETV Bharat / state

राकेश मणि त्रिपाठी भाजपा में हुए शामिल, बोले- भोजपुरी राज्य बनाने के लिए करेंगे संघर्ष - विधानसभा चुनाव 2022

पूर्व न्यायिक अधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि मैं भी भोजपुरी समाज से हूं. भोजपुरी को आगे बढ़ाना ही मेरा मकसद है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी राज्य बनाने के लिए संघर्ष करेंगे.

राकेश मणि त्रिपाठी
राकेश मणि त्रिपाठी
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 1:15 PM IST

लखनऊ: पूर्व न्यायिक अधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पृथक भोजपुरी राज्य के गठन के लिए संघर्ष करने का एलान किया. राजधानी स्थित एक होटल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. गोरखपुर की चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में बहुत समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय राकेश मणि त्रिपाठी की आगामी चुनाव में मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भविष्य के किए शुभकामनाएं दीं. मंच संचालन डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा ने किया. स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राकेश मणि त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मैं भी भोजपुरी समाज से हूं. भोजपुरी को आगे बढ़ाना ही मेरा मकसद है. कहा कि भोजपुरी समाज को इतना आगे ले जाना चाहता हूं कि समय आने पर भोजपुरी राज्य बन जाए.

पूर्व न्यायिक अधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोग विधायक, सांसद बन जाने के बाद सब भूल जाते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. चौरी-चौरा क्षेत्र के विकास पर 70 सालों में किसी ने ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इस क्षेत्र पर ध्यान दिया. तब से वहां चौरी-चौरा महोत्सव के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता सैय्यद फैजी ने राकेश मणि त्रिपाठी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला गोपाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की बोको हरम से तुलना करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिन्दू और हिंदुत्व को अलग-अलग बता रहे हैं, जबकि दोनों को अलग-अलग नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें: हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल के बयान की प्रियंका ने की वकालत

प्रभुनाथ राय ने भोजपुरी अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि राजनीति का गुण बचपन से होता है. राकेश मणि त्रिपाठी में भी ये गुण साफ दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को करोड़ों लोग बोलते हैं. इसके साथ ही छठ पूजा भी आज पूर्वांचल से निकलकर हर तरफ होने लगी है. इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पार्षद राजाजीपुरम शिवपाल सांवरिया, विशाल सिंह यादव भाजपा ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी महानगर लखनऊ, मीडिया सह संयोजक भाजपा महानगर लखनऊ चंद्रभूषण पांडेय, चुनाव प्रबंधन संयोजक भाजपा महानगर लखनऊ उमेश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा कमल नयन पांडेय आदि भाजपा नेता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पूर्व न्यायिक अधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पृथक भोजपुरी राज्य के गठन के लिए संघर्ष करने का एलान किया. राजधानी स्थित एक होटल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. गोरखपुर की चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में बहुत समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय राकेश मणि त्रिपाठी की आगामी चुनाव में मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भविष्य के किए शुभकामनाएं दीं. मंच संचालन डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा ने किया. स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राकेश मणि त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मैं भी भोजपुरी समाज से हूं. भोजपुरी को आगे बढ़ाना ही मेरा मकसद है. कहा कि भोजपुरी समाज को इतना आगे ले जाना चाहता हूं कि समय आने पर भोजपुरी राज्य बन जाए.

पूर्व न्यायिक अधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोग विधायक, सांसद बन जाने के बाद सब भूल जाते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. चौरी-चौरा क्षेत्र के विकास पर 70 सालों में किसी ने ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इस क्षेत्र पर ध्यान दिया. तब से वहां चौरी-चौरा महोत्सव के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता सैय्यद फैजी ने राकेश मणि त्रिपाठी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला गोपाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की बोको हरम से तुलना करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिन्दू और हिंदुत्व को अलग-अलग बता रहे हैं, जबकि दोनों को अलग-अलग नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें: हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल के बयान की प्रियंका ने की वकालत

प्रभुनाथ राय ने भोजपुरी अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि राजनीति का गुण बचपन से होता है. राकेश मणि त्रिपाठी में भी ये गुण साफ दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को करोड़ों लोग बोलते हैं. इसके साथ ही छठ पूजा भी आज पूर्वांचल से निकलकर हर तरफ होने लगी है. इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पार्षद राजाजीपुरम शिवपाल सांवरिया, विशाल सिंह यादव भाजपा ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी महानगर लखनऊ, मीडिया सह संयोजक भाजपा महानगर लखनऊ चंद्रभूषण पांडेय, चुनाव प्रबंधन संयोजक भाजपा महानगर लखनऊ उमेश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा कमल नयन पांडेय आदि भाजपा नेता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.