लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश के मुंह से 400 सीटें जीतने की बात नहीं निकलती. वह हार चुके हैं और हताश हैं. इस हताशा में वे कुछ भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत दर्ज करने जा रही हैं. पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. केशव प्रसाद मौर्य ने यह बातें सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कहीं. इस दौरान यहां पर समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने ये जॉइनिंग कराई. सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बारा से पूर्व विधायक सपा नेता रामसेवक, सेवानिवृत्त जज जयमंगल शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अरुण दुबे और चांद मोहम्मद चंदू ने बीजेपी जॉइन की. इनके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें: ये 36 सीटें तय करेंगी सूबे में अगली सरकार, सेंधमारी को सपा बेकरार
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा की ताकत निरन्तर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में भगदड़ मची है. अखिलेश यादव एंड कंपनी चार सौ सीटें जीतने को बोल रहे थे, अब उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है. अखिलेश यादव ने मेरे युवाओं के लिए जो शब्द बोले, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. जितना काम हमने पांच साल में किया वह सपा व बसपा के 15 साल पर भारी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप