ETV Bharat / state

लापरवाह अफसरों पर PVVNL की MD का एक्शन; 1 अधीक्षण अभियंता, 4 अधिशासी अभियंता सस्पेंड - PVVNL ACTION ON NEGLIGENT OFFICERS

लापरवाही पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की एमडी ईशा दुहन ने की कार्रवाई

Etv Bharat
PVVNL की एमडी ईशा दुहन ने की कार्रवाई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 11:02 PM IST

मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत् वितरण लिमिटेड यानि PVVNL ने अपने लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई की है. एम डी ईशा दुहन ने सहारनपुर जिले के एक अधीक्षण अभियंता सहित अलग अलग जिलों के 4 अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है. शुक्रवार को हुए इस एक्शन से PVVNL के कर्मचारियों और अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में OTS यानी एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण, राजस्व वसूली समेत थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्रगति, राजस्व प्राप्ति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लॉइन लॉस, नैवर पेड, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली जैसे मामलों में खराब परफॉरर्मेन्स वाले 1 अधीक्षण अभियन्ता एवं 4 अधिशासी अभियन्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया. PVVNL की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की ओर से दिसम्बर महीने तक के लिए दिए गए टारगेट को पूरा नहीं करने वालों पर एक्शन लिया गया.

बताया जा रहा है कि ईशा दुहन ने नवम्बर महीने में OTS नोटिफिकेशन आने के बाद से प्रचार-प्रसार, पंजीकरण व राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के साथ साथ अन्य वाणिज्यिक पैरामीटर में सुधार के लिए समीक्षा बैठक भी की थी. इससे पहले अनेकों बार चेतावनी भी दी गयी थी.

मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक समीक्षा के बाद भी विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, सहारनपुर, विद्युत वितरण खण्ड-नकुड़, विद्युत वितरण खण्ड-बबराला, विद्युत वितरण खण्ड-गढ़ मुक्तेश्वर और विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर) बुलन्दशहर की अन्य वाणिज्यिक पैरामीटर जैसे -थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्रगति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लॉइन लॉस, नैवर पेड, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली तथा OTS पंजीकरण की प्रगति में लक्ष्य की तुलना में बेहद ही खराब स्थिति पाई गई.

वहीं बार बार दिए गए निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिसमें महेश कुमार अहिरवार-अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, सहारनपुर समेत देवेन्द्र कुमार गुप्ता अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-नकुड, महेश चन्द विश्वकर्मा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बबराला के अलावा आनन्द गौतम अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-गढ़मुक्तेश्वर, अनीष कुमार माथुर-अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर) बुलन्दशहर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही, SDM ने लेखपाल को किया निलंबित

मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत् वितरण लिमिटेड यानि PVVNL ने अपने लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई की है. एम डी ईशा दुहन ने सहारनपुर जिले के एक अधीक्षण अभियंता सहित अलग अलग जिलों के 4 अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है. शुक्रवार को हुए इस एक्शन से PVVNL के कर्मचारियों और अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में OTS यानी एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण, राजस्व वसूली समेत थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्रगति, राजस्व प्राप्ति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लॉइन लॉस, नैवर पेड, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली जैसे मामलों में खराब परफॉरर्मेन्स वाले 1 अधीक्षण अभियन्ता एवं 4 अधिशासी अभियन्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया. PVVNL की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की ओर से दिसम्बर महीने तक के लिए दिए गए टारगेट को पूरा नहीं करने वालों पर एक्शन लिया गया.

बताया जा रहा है कि ईशा दुहन ने नवम्बर महीने में OTS नोटिफिकेशन आने के बाद से प्रचार-प्रसार, पंजीकरण व राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के साथ साथ अन्य वाणिज्यिक पैरामीटर में सुधार के लिए समीक्षा बैठक भी की थी. इससे पहले अनेकों बार चेतावनी भी दी गयी थी.

मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक समीक्षा के बाद भी विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, सहारनपुर, विद्युत वितरण खण्ड-नकुड़, विद्युत वितरण खण्ड-बबराला, विद्युत वितरण खण्ड-गढ़ मुक्तेश्वर और विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर) बुलन्दशहर की अन्य वाणिज्यिक पैरामीटर जैसे -थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्रगति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, रेड राजस्व निर्धारण, बिलिंग, लॉइन लॉस, नैवर पेड, लॉन्ग अनपेड, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण वसूली तथा OTS पंजीकरण की प्रगति में लक्ष्य की तुलना में बेहद ही खराब स्थिति पाई गई.

वहीं बार बार दिए गए निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिसमें महेश कुमार अहिरवार-अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, सहारनपुर समेत देवेन्द्र कुमार गुप्ता अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-नकुड, महेश चन्द विश्वकर्मा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बबराला के अलावा आनन्द गौतम अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-गढ़मुक्तेश्वर, अनीष कुमार माथुर-अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर) बुलन्दशहर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही, SDM ने लेखपाल को किया निलंबित

Last Updated : Dec 27, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.