लखनऊ : बसपा की टिकट बदलने की नीति जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा ने 6 और सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल किया है. फेरबदल करने वाली सीटें पूर्वांचल की हैं. वहीं दूसरी तरफ तमाम विरोधी सुरों के बावजूद अमनमणि के टिकट पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने मुहर लगा दी है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमों ने 2 और नए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
बसपा ने बलराम की तुलसीपुर सीट से पहले राजेंद्र प्रसाद वर्मा को प्रत्याशी बनाया था. वहीं अब तुलसीपुर सीट से भुवन प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार महराजगंज की सिसवां सीट पर बसपा ने पहले श्रवण पटेल को मैदान में उतारा था. बाद में धीरेंद्र प्रताप सिंह को हाथी के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है.
तमाम विरोध के बावजूद भी बसपा ने अमनमणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि बसपा ने पहले जिला यूनिट से टिकट घोषित किया गया था. जिसमें गोरखपुर की सहजनवा सीट से पहले अंजू सिंह प्रत्याशी थीं. वहीं अब हाई कमान ने इस सीट पर सुधीर सिंह को टिकट देने के लिए मुहर लगा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
कुशीनगर की खड्डा सीट पर डॉ. निसार अहमद को टिकट मिला है व तमकुहीराज सीट से संजय गुप्ता के टिकट पर मुहल लगी है. इसी क्रम में फाजिल नगर से पहले घोषित प्रत्याशी संतोष तिवारी की जगह इलायस अंसारी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा देवरिया जिले की रुद्रपुर से मनीष पांडेय की जगह अब सन्तोष तिवारी को टिकट मिला है. साथ ही बलिया के बैरिया सीट से अंगद मिश्रा की जगह सुभाष यादव को टिकट दिया गया है.
इसे पढ़ें- उन्नाव: 2 माह बाद मिला लापता लड़की का शव, लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सस्पेंड