ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: असलहे के शौकीन हैं BSP के उम्मीदवार, लखनऊ से ये लोग चुनावी मैदान में - यूपी चुनाव न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को लखनऊ में पर्चा भरा. इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ की नौ सीटों के लिए अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं.

उम्मीदवारों ने पर्चा भरा
उम्मीदवारों ने पर्चा भरा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:46 AM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को लखनऊ में पर्चा भरा. इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ की नौ सीटों के लिए अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश एवं निर्दलीय प्रत्याशी अच्छे लाल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. विधानसभा क्षेत्र कैंटोनमेंट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल पांडे और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी दुर्गेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर से बहुजन समाज पाटी के प्रत्याशी मो. जलीस खान ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो. सरवर मलिक, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पूर्व से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नैमिष प्रताप नारायण सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आलोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज (अ.जा.) से आम इण्डिया पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार विक्रम और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र बक्शी का तालाब से सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी श्यामू वर्मा ने नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें: कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...

जदगीश रावत को इस बार बसपा ने अपने टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा है. 55 वर्षीय जगदीश पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पास ट्रैक्टर से लेकर नेक्सा तक गाड़ियां हैं. इसके अलावा, दो लाइसेंसी असलहे भी उनके पास हैं.

विधानसभा सीटः मलिहाबाद (सुरक्षित)

जगदीश (बहुजन समाज पार्टी)

आयु : 55 वर्ष

लिंग : पुरुष

शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट

व्यवसाय : कृषि

आपराधिक मामले : शून्य

चल संपत्ति : करीब 86.46 लाख रुपये

अचल संपत्ति : करीब 60 लाख रुपये

कुल आय (2020-21) : 4,90,540 रुपये

यह चुनाव मैदान में

1. विधानसभा सीटः लखनऊ उत्तर
मो. सरवर मलिक (बहुजन समाज पार्टी)
लिंग : पुरुष
शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट
चल संपत्ति : करीब 1,66,70,534 रुपये
अचल संपत्ति : 23,50,80,280 रुपये
कुल आय (2020-21) : 17.77 लाख रुपये
असलहे : 0.32 बोर पिस्टल

2. विधानसभा सीटः लखनऊ कैंट
अनिल पाण्डेय (बहुजन समाज पार्टी)
आयु : 49 वर्ष
लिंग : पुरुष
आपराधिक मामले : एक
व्यवसाय : व्यापार
असलहा : राइफल
चल संपत्ति : 15,20,000 लाख रुपये
अचल संपत्ति : करीब 1,16,65,595 लाख रुपये
कुल आय (2020-21) : 12,68,450 रुपये

इनके पास भी हैं असलहे

बसपा के टिकट पर मोहनलालगंज सीट के उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार की उम्र 45 वर्ष हैं. उनके पास डीबीबीएल गन और राइफल है. इसके अलावा सरोजनीनगर सीट के उम्मीदवार मो. जलीस खान के पास भी एसबीबीएल बंदूक और राइफल का लाइसेंस है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को लखनऊ में पर्चा भरा. इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ की नौ सीटों के लिए अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश एवं निर्दलीय प्रत्याशी अच्छे लाल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. विधानसभा क्षेत्र कैंटोनमेंट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल पांडे और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी दुर्गेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर से बहुजन समाज पाटी के प्रत्याशी मो. जलीस खान ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो. सरवर मलिक, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पूर्व से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नैमिष प्रताप नारायण सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आलोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज (अ.जा.) से आम इण्डिया पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार विक्रम और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र बक्शी का तालाब से सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी श्यामू वर्मा ने नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें: कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...

जदगीश रावत को इस बार बसपा ने अपने टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा है. 55 वर्षीय जगदीश पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पास ट्रैक्टर से लेकर नेक्सा तक गाड़ियां हैं. इसके अलावा, दो लाइसेंसी असलहे भी उनके पास हैं.

विधानसभा सीटः मलिहाबाद (सुरक्षित)

जगदीश (बहुजन समाज पार्टी)

आयु : 55 वर्ष

लिंग : पुरुष

शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट

व्यवसाय : कृषि

आपराधिक मामले : शून्य

चल संपत्ति : करीब 86.46 लाख रुपये

अचल संपत्ति : करीब 60 लाख रुपये

कुल आय (2020-21) : 4,90,540 रुपये

यह चुनाव मैदान में

1. विधानसभा सीटः लखनऊ उत्तर
मो. सरवर मलिक (बहुजन समाज पार्टी)
लिंग : पुरुष
शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट
चल संपत्ति : करीब 1,66,70,534 रुपये
अचल संपत्ति : 23,50,80,280 रुपये
कुल आय (2020-21) : 17.77 लाख रुपये
असलहे : 0.32 बोर पिस्टल

2. विधानसभा सीटः लखनऊ कैंट
अनिल पाण्डेय (बहुजन समाज पार्टी)
आयु : 49 वर्ष
लिंग : पुरुष
आपराधिक मामले : एक
व्यवसाय : व्यापार
असलहा : राइफल
चल संपत्ति : 15,20,000 लाख रुपये
अचल संपत्ति : करीब 1,16,65,595 लाख रुपये
कुल आय (2020-21) : 12,68,450 रुपये

इनके पास भी हैं असलहे

बसपा के टिकट पर मोहनलालगंज सीट के उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार की उम्र 45 वर्ष हैं. उनके पास डीबीबीएल गन और राइफल है. इसके अलावा सरोजनीनगर सीट के उम्मीदवार मो. जलीस खान के पास भी एसबीबीएल बंदूक और राइफल का लाइसेंस है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.