ETV Bharat / state

नड्डा के दौरे से कार्यकताओं में जोश, तेज होंगे भाजपा के चुनावी अभियान

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के उत्तर प्रदेश के दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की चुनावी तैयारियां रफ्तार पकड़ेंगी. बीजेपी के संगठनात्मक अभियान और विधानसभा चुनावी कार्यक्रमों (UP Assembly Election) को तेज करने का काम शुरू किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के उत्तर प्रदेश के दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विधानसभा की चुनावी तैयारियां (UP Assembly Election) रफ्तार पकड़ेंगी. बीजेपी के संगठनात्मक अभियान और चुनावी कार्यक्रमों को तेज करने का काम शुरू किया जाएगा. बीजेपी नेतृत्व ने 9 अगस्त से तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम तय करके चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता संवाद करें और अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा सके. साथ ही विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को भी सार्वजनिक किया जा सके.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी दौरे के अंतर्गत बीजेपी के सांसद विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों, पार्टी नेताओं और संगठन व सरकार के प्रमुख लोगों के साथ मंथन करके चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचने को लेकर बीजेपी तमाम तरह के अभियान चलाएगी और लगातार जनता से संपर्क और संवाद करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाएगी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी.

भारतीय जनता पार्टी ने अगस्त क्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस तक अपनी चुनावी बिसात को बिछाने का फैसला किया है. बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अभियान शुरू होंगे. इस अभियान के अंतर्गत मंडल स्तर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता और माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा. इसके साथ ही 10 से 20 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठक होगी और बैठक में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम होगा. 16 से 18 अगस्त तक केंद्र सरकार में नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर पार्टी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे. इसके साथ ही विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने का काम सांसदों को दिया गया है.

23 अगस्त से 7 सितंबर तक बूथ विजय अभियान चलाने का फैसला किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत बूथ समितियों की बैठक, सत्यापन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी. 23 अगस्त के बाद 27 हजार शक्ति केंद्रों पर प्रभारियों और संयोजकों की बैठक आयोजित होगी. इसे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया है. भाजपा की कोशिश है कि वह हर स्तर पर अभियान चलाकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहे और व्यापक जन जुड़ाव हो. बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फोकस करते हुए काम किया जाए.

पढ़ें: UP Assembly Elections 2022 : आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश और उत्साह है. पार्टी नेतृत्व ने तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम तय किए हैं, जिसके अंतर्गत हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे तो अपने संगठन को भी मजबूत करने का काम करेंगे. 9 अगस्त से महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य संगठनात्मक अभियान भी चलाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भी पार्टी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि जनता से संपर्क और संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के उत्तर प्रदेश के दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विधानसभा की चुनावी तैयारियां (UP Assembly Election) रफ्तार पकड़ेंगी. बीजेपी के संगठनात्मक अभियान और चुनावी कार्यक्रमों को तेज करने का काम शुरू किया जाएगा. बीजेपी नेतृत्व ने 9 अगस्त से तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम तय करके चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता संवाद करें और अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा सके. साथ ही विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को भी सार्वजनिक किया जा सके.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी दौरे के अंतर्गत बीजेपी के सांसद विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों, पार्टी नेताओं और संगठन व सरकार के प्रमुख लोगों के साथ मंथन करके चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचने को लेकर बीजेपी तमाम तरह के अभियान चलाएगी और लगातार जनता से संपर्क और संवाद करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाएगी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी.

भारतीय जनता पार्टी ने अगस्त क्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस तक अपनी चुनावी बिसात को बिछाने का फैसला किया है. बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अभियान शुरू होंगे. इस अभियान के अंतर्गत मंडल स्तर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता और माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा. इसके साथ ही 10 से 20 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठक होगी और बैठक में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम होगा. 16 से 18 अगस्त तक केंद्र सरकार में नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर पार्टी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे. इसके साथ ही विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने का काम सांसदों को दिया गया है.

23 अगस्त से 7 सितंबर तक बूथ विजय अभियान चलाने का फैसला किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत बूथ समितियों की बैठक, सत्यापन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी. 23 अगस्त के बाद 27 हजार शक्ति केंद्रों पर प्रभारियों और संयोजकों की बैठक आयोजित होगी. इसे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया है. भाजपा की कोशिश है कि वह हर स्तर पर अभियान चलाकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहे और व्यापक जन जुड़ाव हो. बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फोकस करते हुए काम किया जाए.

पढ़ें: UP Assembly Elections 2022 : आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश और उत्साह है. पार्टी नेतृत्व ने तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम तय किए हैं, जिसके अंतर्गत हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे तो अपने संगठन को भी मजबूत करने का काम करेंगे. 9 अगस्त से महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य संगठनात्मक अभियान भी चलाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भी पार्टी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि जनता से संपर्क और संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.