लखनऊ: केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण, सूचना प्रसारण मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि उनके घोषणापत्र में उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देने की बात कही गई है. इसके लिए भले ही सरकार को भविष्य में कानून बनाना पड़े मगर 50 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं को दी जाएगी. अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यहां पर भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए उल्लेखित वादों पर बात की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने अलग-अलग वर्गों के लिए बातें रखी हैं. मातृ शक्ति का सम्मान किया है. हमने पांच साल काम किया है. जो संकल्प हमने पहले लिए थे उस पर आगे बढ़ते जाएंगे. सशक्त नारी के माध्यम से संपन्न प्रदेश बनाएंगे. उसके लिए महिला सुरक्षा पर हमने सबसे बड़ी प्राथमिकता के तौर पर देखा है और प्राथमिकता दी भी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं. कांग्रेस की पोस्टर गर्ल और समाजवादी पार्टी में परिवार का हिस्सा थीं वह भाजपा में आ गई हैं.
घोषणा पत्र को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को 25 हजार रुपये की मदद दी है. गरीब परिवारों में कन्या विवाह के लिए एक लाख की मदद की जाएगी. 60 साल से अधिक उम्र की औरतों को मुफ्त बस यात्रा. तीन की जगह छह महिला पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी. तीन हजार पिंक पुलिस बूथ बनाए जाएंगे.
मिशन पिंक ट्वायलेट बनाए जाएंगे. महिला को नौकरी दोगुना करेंगे. स्वयं सहायता समूह के जरिए पांच लाख नए समूह बनाएंगे. इनको क्रेडिट कार्ड की सुविधा देंगे. ब्याज के काल चक्र से निकाला जाएगा. रानी लक्ष्मीबाई योजना में मेधावी छात्रओं को स्कूटी देंगे. आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य सखियों को स्वास्थ्य बीमा देंगे. 500 करोड़ की लागत से स्टेट डवलपमेंट स्कीम शूरू करेंगे. पांच लाख रुपये की मदद करेंगे. विधवा पेंशन को 1500 करेंगे.
कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल के पार्टी में बगावत करने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता छोड़ते थे. उनकी अनदेखी हुई है. नए लोग भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अनदेखी के आरोप प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस का परिवार जिम्मेदार है. 2017 में हमने अपने संकल्प पत्र में जो कहा था तीन करोड़ रोजगार स्वरोजगार और नौकरी के जरिए दिए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 'उन्नति विधान' की ये हैं खास बातें
ममता के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी में योगी की लोकप्रियता इतनी हैं कि ममता को यहां आना पड़ा. बंगाल में यूपी को गुंडा कहा गया. जिनके राज में माफिया को बढ़ावा मिलता था. ममता ने यूपी को बदनाम किया. ऐसी महिला को लेने अखिलेश गए थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को 50 फीसदी सरकारी नौकरी के लिए कानून बनाना पड़ेगा तो कानून बनाएंगे. सपा को अपनों का ही साथ नहीं मिल पा रहा है. जब जब महिला आरक्षण की बात आई तो सपा ने विरोध किया. सपा ने महिला आरक्षण पर हमेशा विरोध किया है. पश्चिम में जो जोश है भाजपा में पिछली बार से ज्यादा सीटें पहले चरण में जीतेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप