लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की तारीख तय कर दी गई है. विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 18 अक्टूबर को चुनाव कराए जाने का फैसला किया है. इससे पहले 17 अक्टूबर को नामांकन सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा तो 18 अक्टूबर को 11 बजे से एक बजे तक चुनाव कराया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है. इसके बाद विधान सभा सचिवालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी हरदोई के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे और सपा से विधायक नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने की तैयारी की है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले नरेश अग्रवाल को संतुष्ट करने और वैश्य बिरादरी में सियासी संदेश देने को लेकर यह काम करने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- वसूली के लिए झोला लेकर निकलने वाले अब सियासत बचाने के लिए एसी रथ लेकर निकलेः स्वतंत्र देव सिंह
अब देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी से 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए सपा विधायक और वर्तमान में बीजेपी में आ चुके नितिन अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के समय समाजवादी पार्टी विरोध करती है या नहीं. फिलहाल विधानसभा की तरफ से 18 अक्टूबर को चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. ऐसे में वह आसानी से अपना विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित करा सकती है.