लखनऊ: 2022 के चुनाव नजदीक हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने वोटरों को साधने में जुटी है. इसी क्रम में भाजपा पूरे प्रदेश में 10 हजार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जा रही है. यह ग्रुप बनने के बाद बीजेपी प्रदेश के कोने-कोने में जाकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएगी. भारतीय जनता पार्टी का चुनावी नेटवर्क सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच चलेगा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि पिछले तीन चुनाव यूपी में भाजपा ने तकनीक के बल पर चुनाव जीते हैं और आगे भी पार्टी इसी तरह से चुनाव जीतेगी. इस बार पहले से भी ज्यादा अधिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा.
भाजपा के करीब 1 लाख 60 हजार बूथों पर बूथ प्रभारियों का सत्यापन किया जा चुका है. प्रत्येक बूथ पर 21 सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी है. लगभग 10 लाख पन्ना प्रमुख बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा 27,700 शक्ति केंद्र भी विकसित किए जा चुके हैं. भाजपा दावा करती है कि उसके एक करोड़ कार्यकर्ता भी हैं. यह सारी संख्या जोड़कर करीब 10 हजार वॉट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी जानकारी तत्काल लाखों कार्यकर्ताओं तक कुछ ही मिनट में पहुंचाई जा सके.
इसे भी पढ़ें- सपा और भाजपा का गढ़ मानी जाती है बरेली की फरीदपुर विधानसभा, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक एनालिस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी कई बार पार्टी और सरकार विरोधी फेक न्यूज को लेकर चिंतित रहे हैं. उनका कहना रहा है कि फेक न्यूज चैनल को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत है. माना जा रहा है कि यह 10 हजार वॉट्सएप ग्रुप यही काम करेंगे. इनके जरिए एक साथ पार्टी या सरकार के एक संदेश को तत्काल शेयर किया जा सकेगा.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया है. हमारे पिछले तीन चुनाव में तकनीक का जबरदस्त उपयोग किया गया है. 2022 में हम और अधिक तकनीक का इस्तेमाल करेंगे और बड़ी जीत भी हासिल करेंगे.