लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट में डायल 112 की एक और सफलता सामने आई है. पीआरवी 0508 पर तैनात पुलिस कर्मियों को गश्त के दौरान एक अज्ञात पर्स मिला. पर्स में जरूरी कागजात और रुपये पड़े हुए थे. पुलिस कर्मियों ने मलिक का पता लगाकर पर्स हिफाजत के साथ उसे लौटा दिया.
डायल 112 की पीआरवी 0508 से इन्दिरा नगर के कलेवा चौराहे के पास गश्त कर रहे कमांडर दबिरुद्दीन वारसी और पायलट सुनील कुमार की नजर एक पर्स पर पड़ी. पर्स को जब खोल के देखा तो उसमें रुपये और जरूरी कागजात थे. जिसके जरिये उन्होंने पर्स के मालिक का पता लगाना शुरू किया. मालिक का नाम फरहान अली है, वो इन्दिरा नगर सेक्टर-19 में फल विक्रेता है. पुलिस कर्मियों ने फरहान अली को ढूंढकर उसका पर्स उसे वापस कर दिया.
फल विक्रेता ने बताया कि बीते दिन वह किसा जरुरी काम से कलेवा गया था, इसी दौरान उसका पर्स रास्ते में ही गिर गया था. अपना खोया हुआ पर्स पाकर फल विक्रेता ने पुलिस का धन्यवाद किया.