लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत होते ही, 15 मार्च के बाद सिनेमा हॉल बंद हो गए थे, लेकिन अब अनलॉक के बाद एक बार फिर गुरुवार से सिनेमा हॉल के संचालन को हरी झंडी मिली है. वहीं आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के उदय विक्रम सिंह ने बताया कि एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठना होगा, जो सीटें बैठने के लिए निर्धारित नहीं होंगी उन पर टेप या फ्लोरोसेंट से मार्क किया गया है. इसके अलावा दर्शकों को खाने की चीजें पैक कर दी जाएगीं, साथ ही पिज्जा व पास्ता नहीं दिया जाएगा.
सरकार से वित्तीय सहायता में छूट की मांग
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1100 सिंगल स्क्रीन हुआ करते थे, लेकिन अब मात्र 280 ही बचे हैं. इनमें 200 थिएटर नुकसान पर चल रहे हैं. अगर सरकार वित्तीय मदद देती है तो सिंगल स्क्रीन और दोबारा पटरी पर आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग की थी कि जब 7 महीने थिएटर बंद रहे तो उसका बिजली का बिल, हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स में छूट दी जाए, लेकिन ऐसी अभी कोई भी मदद नहीं की जा सकी है. अगर सरकार वित्तीय सहायता में छूट नहीं देती है तो सिंगल स्क्रीन सिनेमा जो पहले से बंदी की कगार पर थे, वह इस दौर में बंद हो जाएंगे.
1-2 माह बाद बिजनेस बढ़ने की संभावना
अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल जो नुकसान सिनेमा जगत को हुआ है उसकी भरपाई हो पाना असंभव है. लेकिन दीपावली के बाद स्थिति में काफी सुधार हो सकता है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान कई फिल्म प्रोडक्शन ने अपनी फिल्में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लांच की, लेकिन अधिकतर लोग अभी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
ऑनलाइन ही होगी टिकटों की बुकिंग
कोविड प्रोटोकॉल की शर्त के साथ सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सिनेमा हॉल में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. टिकट ऑनलाइन ही बुक करवाने के लिए सिस्टम में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं. विंडो बुकिंग में लेन-देन के लिए कोड स्कैनर का प्रयोग किया जाएगा. दर्शक क्षमता निर्धारित सीट से 50 फीसद ही होगी और हर शो के बाद उनको सैनिटाइज भी करना होगा.