ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 20 मई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई - Higher education department issued instructions

उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद करने के संबंध में जारी किए गए निर्देश वापस ले लिए गए हैं.

विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:59 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की जाएगी. विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद करने के संबंध में 10 मई को जारी किए गए निर्देश वापस ले लिए गए. यानी 20 मई से संस्थानों के खुलने का भी रास्ता साफ हो गया है.

विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा. विद्यार्थी और शिक्षक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध ई कंटेंट इस्तेमाल कर सकेंगे. इस संबंध में सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और निदेशक को उच्च शिक्षा की ओर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश


यह दिए गए दिशा-निर्देश

  • परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में कुलपति, प्रधानाचार्य द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
  • शिक्षकों और छात्रों के संक्रमित होने अथवा नेगेटिव रिपोर्ट के बाद किसी अन्य चिकित्सीय कठिनाई के समय पठन-पाठन ऑनलाइन जारी रखने अथवा न रखने के संबंध में संबंधित कुलपति/विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे.
  • विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में कार्यरत समूह ख, ग एवं घ के कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया जाएगा. शेष 50 प्रतिशत कार्मिक घर से ही कार्य करेंगे.

लखनऊ: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की जाएगी. विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद करने के संबंध में 10 मई को जारी किए गए निर्देश वापस ले लिए गए. यानी 20 मई से संस्थानों के खुलने का भी रास्ता साफ हो गया है.

विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा. विद्यार्थी और शिक्षक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध ई कंटेंट इस्तेमाल कर सकेंगे. इस संबंध में सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और निदेशक को उच्च शिक्षा की ओर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश


यह दिए गए दिशा-निर्देश

  • परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में कुलपति, प्रधानाचार्य द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
  • शिक्षकों और छात्रों के संक्रमित होने अथवा नेगेटिव रिपोर्ट के बाद किसी अन्य चिकित्सीय कठिनाई के समय पठन-पाठन ऑनलाइन जारी रखने अथवा न रखने के संबंध में संबंधित कुलपति/विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे.
  • विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में कार्यरत समूह ख, ग एवं घ के कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया जाएगा. शेष 50 प्रतिशत कार्मिक घर से ही कार्य करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.