ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दिखाया हवा में उड़ने वाली बस का सपना - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी में शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री ने अपने विचार साझा किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:00 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूचर मोबिलिटी पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा किए. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अपील की है कि इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे हैं इन्हें सस्ता किया जाए. हम इलेक्ट्रिक बस भी चलाना चाहते हैं, लेकिन महंगे होने की वजह से संचालित नहीं कर पा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम सब जानते हैं कि देश भर में सड़क का इंफ्रास्ट्रक्चर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तैयार किया है. दो लेन की सड़क को चार लेन बनाना हो चार की छह लेन, 6 की 8 या 8 की 10 या फिर 10 की 12, सब कुछ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. अब हमारी दूरी बहुत कम समय में तय हो जाती है. सड़कों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली से मेरठ तक प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मात्र 45 मिनट में पहुंच जाते हैं, यह उपलब्धि है. उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी का काम तेजी से हो रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस पर मंथन किया जा रहा है. देश में पहला वाटर वे हल्दिया से वाराणसी के बीच प्रारंभ किया. वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच रिवर वाटर वे की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की है. ग्रीन एनर्जी के साथ हाइड्रोजन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इस ओर हमें विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर पूरा फोकस है. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक पॉलिसी पर ध्यान दिया है. हर 15 से 35 किलोमीटर की दूरी पर हम चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे. इस दिशा में अभी से कार्य प्रारंभ किया जाएगा तो इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में व्यापक बदलाव होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्मॉग की समस्या हो जाती है. लोगों को सांस लेने में समस्या होती है. हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए कदम बढ़ाना होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल को और फ्यूचर की जो व्यवस्था है हाइड्रोजन के फील्ड में कार्य करते हुए इसे बढ़ाना है. इस पर काम करना होगा. टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा इंप्रूव करने की आवश्यकता है. हाइड्रोजन अधिक महंगी पड़ रही है उस पर कार्य चल रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे तो पर्यावरण और भी सुरक्षित होगा.'

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य

इस मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं. देश के इतिहास में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. उनका यह विजन उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देगा. उत्तर प्रदेश में गरीबी दूर करने के लिए रोजगार का निर्माण करना पड़ेगा. इंडस्ट्री आएगी तो इन्वेस्टमेंट आएगा और रोजगार मिलेगा तो गरीबी दूर होगी. योगी जी की गाड़ी हाईवे पर हाई स्पीड से दौड़ रही है. मुझे भरोसा है उत्तर प्रदेश के लोगों की गरीबी बहुत जल्द दूर होगी. योगी जी का यह बेहतरीन प्रयास है. उत्तर प्रदेश की क्षमता 200 हजार करोड़ इकोनाॅमी बनाने की है. मुझे पूरी उम्मीद है योगी आदित्यनाथ इसमें जरुर सफल होंगे. हमारे देश में चार करोड़ रोजगार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पैदा किया है. इसी इंडस्ट्री ने जीएसटी के रूप में केंद्र और राज्य सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स किया है. 7.5 लाख करोड़ की इस इंडस्ट्री को हमें 5 साल में 15 लाख करोड़ का बनाना है. विश्व में सबसे ज्यादा मैन पावर हिंदुस्तान में है. हमारे यहां युवा सबसे ज्यादा टैलेंटेड हैं. विश्व में सबसे ज्यादा मांग भारतीय इंजीनियरों की ही है. टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड इन्वेस्टर्स को योगी ने रेड काॅरपेट पर डाला है. निवेशक यूपी में भरपूर इन्वेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि 'ऑस्ट्रिया में डबल डेकर बस हवा में उड़ती है. बंगलुरू में उस पर अध्ययन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हवा में उड़ने वाली बस चलनी चाहिए. इसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं.'

इन्वेस्टर्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है कि वह उत्तर प्रदेश में जमकर इन्वेस्ट करें, क्योंकि यहां पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहतरीन तरीके से काम कर रही है. हमारे देश में वर्तमान में लगभग 30 करोड़ वाहन हैं. मैं लिख कर देता हूं आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या ज्यादा होगी और जनसंख्या कम होगी. आने वाले दिनों में बिजनेसमैन बिजनेस की चिंता बिल्कुल भी ना करें. हमने 15 साल पुराने 10 लाख वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश का तो मुझे पता नहीं है, लेकिन कई राज्यों में ऐसी बसें हैं जहां पर हॉर्न छोड़कर बाकी सब बजता है. मैं यूपी के लिए नहीं बोल रहा हूं. एक जिले में तीन स्क्रेपिंग यूनिट खुल सकते हैं. देश में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं. तीन सौ परसेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ोतरी हुई है. 2030 तक अनुमान है कि लाखों इलेक्ट्रिक व्हीकल आएंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ने से 2 लाख रोजगार बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, उत्तर प्रदेश दुनिया को राह दिखाने वाला प्रदेश बन चुका है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूचर मोबिलिटी पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा किए. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अपील की है कि इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे हैं इन्हें सस्ता किया जाए. हम इलेक्ट्रिक बस भी चलाना चाहते हैं, लेकिन महंगे होने की वजह से संचालित नहीं कर पा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हम सब जानते हैं कि देश भर में सड़क का इंफ्रास्ट्रक्चर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तैयार किया है. दो लेन की सड़क को चार लेन बनाना हो चार की छह लेन, 6 की 8 या 8 की 10 या फिर 10 की 12, सब कुछ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. अब हमारी दूरी बहुत कम समय में तय हो जाती है. सड़कों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली से मेरठ तक प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मात्र 45 मिनट में पहुंच जाते हैं, यह उपलब्धि है. उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी का काम तेजी से हो रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस पर मंथन किया जा रहा है. देश में पहला वाटर वे हल्दिया से वाराणसी के बीच प्रारंभ किया. वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच रिवर वाटर वे की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की है. ग्रीन एनर्जी के साथ हाइड्रोजन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इस ओर हमें विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर पूरा फोकस है. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक पॉलिसी पर ध्यान दिया है. हर 15 से 35 किलोमीटर की दूरी पर हम चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे. इस दिशा में अभी से कार्य प्रारंभ किया जाएगा तो इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में व्यापक बदलाव होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्मॉग की समस्या हो जाती है. लोगों को सांस लेने में समस्या होती है. हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए कदम बढ़ाना होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल को और फ्यूचर की जो व्यवस्था है हाइड्रोजन के फील्ड में कार्य करते हुए इसे बढ़ाना है. इस पर काम करना होगा. टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा इंप्रूव करने की आवश्यकता है. हाइड्रोजन अधिक महंगी पड़ रही है उस पर कार्य चल रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे तो पर्यावरण और भी सुरक्षित होगा.'

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य

इस मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं. देश के इतिहास में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. उनका यह विजन उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देगा. उत्तर प्रदेश में गरीबी दूर करने के लिए रोजगार का निर्माण करना पड़ेगा. इंडस्ट्री आएगी तो इन्वेस्टमेंट आएगा और रोजगार मिलेगा तो गरीबी दूर होगी. योगी जी की गाड़ी हाईवे पर हाई स्पीड से दौड़ रही है. मुझे भरोसा है उत्तर प्रदेश के लोगों की गरीबी बहुत जल्द दूर होगी. योगी जी का यह बेहतरीन प्रयास है. उत्तर प्रदेश की क्षमता 200 हजार करोड़ इकोनाॅमी बनाने की है. मुझे पूरी उम्मीद है योगी आदित्यनाथ इसमें जरुर सफल होंगे. हमारे देश में चार करोड़ रोजगार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पैदा किया है. इसी इंडस्ट्री ने जीएसटी के रूप में केंद्र और राज्य सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स किया है. 7.5 लाख करोड़ की इस इंडस्ट्री को हमें 5 साल में 15 लाख करोड़ का बनाना है. विश्व में सबसे ज्यादा मैन पावर हिंदुस्तान में है. हमारे यहां युवा सबसे ज्यादा टैलेंटेड हैं. विश्व में सबसे ज्यादा मांग भारतीय इंजीनियरों की ही है. टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड इन्वेस्टर्स को योगी ने रेड काॅरपेट पर डाला है. निवेशक यूपी में भरपूर इन्वेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि 'ऑस्ट्रिया में डबल डेकर बस हवा में उड़ती है. बंगलुरू में उस पर अध्ययन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हवा में उड़ने वाली बस चलनी चाहिए. इसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं.'

इन्वेस्टर्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है कि वह उत्तर प्रदेश में जमकर इन्वेस्ट करें, क्योंकि यहां पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहतरीन तरीके से काम कर रही है. हमारे देश में वर्तमान में लगभग 30 करोड़ वाहन हैं. मैं लिख कर देता हूं आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या ज्यादा होगी और जनसंख्या कम होगी. आने वाले दिनों में बिजनेसमैन बिजनेस की चिंता बिल्कुल भी ना करें. हमने 15 साल पुराने 10 लाख वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश का तो मुझे पता नहीं है, लेकिन कई राज्यों में ऐसी बसें हैं जहां पर हॉर्न छोड़कर बाकी सब बजता है. मैं यूपी के लिए नहीं बोल रहा हूं. एक जिले में तीन स्क्रेपिंग यूनिट खुल सकते हैं. देश में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं. तीन सौ परसेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ोतरी हुई है. 2030 तक अनुमान है कि लाखों इलेक्ट्रिक व्हीकल आएंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ने से 2 लाख रोजगार बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, उत्तर प्रदेश दुनिया को राह दिखाने वाला प्रदेश बन चुका है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.