लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri violence case) में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) ने ट्वीट कर अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि घटना के दौरान कार में उनका बेटा मौजूद नहीं था. वहीं, कार पर हुए हमले में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और इसी क्रम में कार अनियंत्रित होकर वहां मौजूद कुल लोगों को टक्कर मार गुजर गई. आगे उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों और जख्मियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस घटना में अपनी जान गवाई है उनके परिजनों के साथ हम खड़े हैं. साथ ही उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराने की भी बात कही.
-
My son wasn't there in the car. After the car was attacked, driver was injured, car lost its balance& ran over a few people present there. I've expressed sympathies towards those who've lost their lives. There should be an unbiased probe: MoS Ajay Teni on Lakhimpur Kheri incident pic.twitter.com/a2jFsHIlja
— ANI (@ANI) October 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My son wasn't there in the car. After the car was attacked, driver was injured, car lost its balance& ran over a few people present there. I've expressed sympathies towards those who've lost their lives. There should be an unbiased probe: MoS Ajay Teni on Lakhimpur Kheri incident pic.twitter.com/a2jFsHIlja
— ANI (@ANI) October 6, 2021My son wasn't there in the car. After the car was attacked, driver was injured, car lost its balance& ran over a few people present there. I've expressed sympathies towards those who've lost their lives. There should be an unbiased probe: MoS Ajay Teni on Lakhimpur Kheri incident pic.twitter.com/a2jFsHIlja
— ANI (@ANI) October 6, 2021
इधर, एक दिन पहले ही मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि कार तेजी से किसानों की ओर बढ़ा और उन्हें रौंद निकल गया. हालांकि, कई लोगों ने दावा किया कि घटना के दौरान कार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा भी मौजूद थे.
लेकिन केंद्रीय मंत्री पहले दिन से ही अपने बेटे के बचाव में लगातार मीडिया के सामने आते रहे और लगाए जा रहे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद ही नहीं था, बल्कि वो तो कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय था. जिसके फुटेज भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं अब उन्होंने खुद से ही उक्त मामले की जांच कराने की बात भी कही है.
-
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
">लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xqलखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
खैर, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी भी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. वरुण गांधी का किसान प्रेम और लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किया गया ट्वीट पार्टी के लोगों को काफी हैरान कर रहा है. दूसरी और संघ और भाजपा के नेता भले ही यूपी की सरकार और पार्टी का बचाव करते दिखाई दे रहे हों, लेकिन पार्टी के अंदर इस घटना को लेकर उनका विरोध बढ़ रहा है.
ऐसे में इसके पूरे कयास हैं कि जल्द ही आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो सकती है और पिता अजय मिश्रा उर्फ टेनी को गृह राज्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है.