ETV Bharat / state

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के लिए यह कोर्स बताया जरूरी, आप भी जानें - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में एनसीईआरटी की 57 वीं जनरल काउन्सिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की. मीटिंग में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी शिरकत की. इस दौरान यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग के सुधारों की सराहना हुई.

Lucknow news
मीटिंग में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी शिरकत की.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:39 AM IST

लखनऊ: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को एनसीईआरटी की 57 वीं जनरल काउन्सिल की बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी भाग लिया. उन्होंने मीटिंग में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में किए जा रहे सुधारों एवं नवाचारों पर अपनी बात रखी. बैठक में सुझाव देते हुए सतीश द्विवेदी ने कहा कि बीएड, डीएलएड की ट्रेनिंग को एक करते हुए कक्षा एक से आठ तक कि बीएड ट्रेनिंग टीचर को ही उचित समझा जाए. जिस तरह उच्च शिक्षा में सेवारत शिक्षकों के लिए ओरियंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स चलाये जाते हैं. उसी तर्ज पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के कोर्स चलाए जाएं. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा में तीव्र गति से किये जा रहे सुधारों और नवाचारों की प्रशंसा की. उन्होंने डॉ. द्विवेदी के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया.

बैठक में बेसिक शिक्षा में हुए सुधारों की हुई सराहना

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने एनसीआरटी की महासभा 57 वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग मंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों और सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के रूपांतरण हेतु मिशन प्रेरणा लागू किया गया है. फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी पर विशेष ध्यान केंद्रित किये जाने के दृष्टिगत यूपी सीएम के प्रयासों की सराहना की. योगी ने बेसिक शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सितम्बर 2019 में महत्वाकांक्षी मिशन प्रेरणा का शुभारंभ एवं प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क का उद्घाटन किया था. मिशन प्रेरणा बेसिक शिक्षा विभाग का फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं.

शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने पर खास जोर

डॉ. सतीश द्विवेदी ने बैठक में कहा कि छात्र- छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स बढ़ाने हेतु बुनियादी शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश की बेसिक शिक्षा में पूर्व सुधारों को भी बताया और कहा कि अध्यापकों की क्षमता संवर्धन पर विशेष बल दिया गया है. सीपीडी के अंतर्गत सेवारत अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लगभग 5.75 लाख शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रत्येक जनपद में विकास खण्ड स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इससे शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने में मदद मिली है. वहीं दीक्षा एप पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के उपयोगार्थ 4000 से अधिक वीडियो एवं विजुअल्स शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गई है. इससे छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को काफी फायदा हो रहा है.

लखनऊ: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को एनसीईआरटी की 57 वीं जनरल काउन्सिल की बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी भाग लिया. उन्होंने मीटिंग में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में किए जा रहे सुधारों एवं नवाचारों पर अपनी बात रखी. बैठक में सुझाव देते हुए सतीश द्विवेदी ने कहा कि बीएड, डीएलएड की ट्रेनिंग को एक करते हुए कक्षा एक से आठ तक कि बीएड ट्रेनिंग टीचर को ही उचित समझा जाए. जिस तरह उच्च शिक्षा में सेवारत शिक्षकों के लिए ओरियंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स चलाये जाते हैं. उसी तर्ज पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के कोर्स चलाए जाएं. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा में तीव्र गति से किये जा रहे सुधारों और नवाचारों की प्रशंसा की. उन्होंने डॉ. द्विवेदी के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया.

बैठक में बेसिक शिक्षा में हुए सुधारों की हुई सराहना

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने एनसीआरटी की महासभा 57 वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग मंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों और सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के रूपांतरण हेतु मिशन प्रेरणा लागू किया गया है. फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी पर विशेष ध्यान केंद्रित किये जाने के दृष्टिगत यूपी सीएम के प्रयासों की सराहना की. योगी ने बेसिक शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सितम्बर 2019 में महत्वाकांक्षी मिशन प्रेरणा का शुभारंभ एवं प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क का उद्घाटन किया था. मिशन प्रेरणा बेसिक शिक्षा विभाग का फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं.

शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने पर खास जोर

डॉ. सतीश द्विवेदी ने बैठक में कहा कि छात्र- छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स बढ़ाने हेतु बुनियादी शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश की बेसिक शिक्षा में पूर्व सुधारों को भी बताया और कहा कि अध्यापकों की क्षमता संवर्धन पर विशेष बल दिया गया है. सीपीडी के अंतर्गत सेवारत अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लगभग 5.75 लाख शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रत्येक जनपद में विकास खण्ड स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इससे शिक्षकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने में मदद मिली है. वहीं दीक्षा एप पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के उपयोगार्थ 4000 से अधिक वीडियो एवं विजुअल्स शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गई है. इससे छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को काफी फायदा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.