लखनऊः डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी में सोमवार को पांच दिवसीय प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने किया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वार आयोजित ऑनलाइन सेमिनार 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी.
पांच दिन चलेगी सेमिनार
फैकेल्टी डेवलपमेंट के लिए एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन एडवांस सीएफडी रखा गया है. इस सेमिनार का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया. वहीं कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी रहे.
कार्यक्रम के समन्वयक ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर विनय कुमार पाठक और संस्थान के निदेशक डॉक्टर एचके पालीवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम है, जो एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग अटल एकेडमी की ओर से प्रायोजित है.
कार्यक्रम में दिग्गज होंगे शामिल
अरुण कुमार ने बताया कि इस ऑनलाइन एफडीपी में देश के विख्यात आईआईटी एवं एनआईटी संस्थान के दिग्गज प्रोफेसर एवं शोधकर्ता शामिल होंगे, जो तकनीकी के सीएफडी विषय पर चरणबद्ध व्याख्यान करेंगे. इस दौरान एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल डी सहस्त्रबुद्धे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर एमपी पूनिया, सदस्य सचिव डॉ. राजीव कुमार और अटल एकेडमी के निदेशक डॉ आर के सोनी मौजूद रहे