लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. काफी देर से रखे लावारिस बैग की सूचना सीआईएसएफ को दी गई. सूचना के बाद डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर बैग की जांच पड़ताल करने के बाद सीआईएसएफ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल सीआईएसएफ अधिकारी बैग को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल की.
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की टर्मिनल टू बिल्डिंग के प्रस्थान गेट के पास बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे वहां के कर्मचारियों को एक बैग रखा दिखाई पड़ा. टर्मिनल बिल्डिंग के पिलर के चबूतरे पर लावारिस हालत में रखा बैग काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. करीब आधे घंटे तक एक ही स्थान पर बैग रखे रहने से कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना प्रस्थान गेट पर लगे सीआईएसएफ जवानों को दी. सूचना के बाद किसी यात्री का बैग छूट जाने की आशंका को लेकर कई बार अनाउंसमेंट भी कराया गया लेकिन, इसके बावजूद उक्त बैग का कोई वारिस नहीं नजर आया. जिसके बाद सीआईएसएफ को बैग संदिग्ध लगा. यह जानकारी जब एयरपोर्ट अधिकारियों को हुई तो वहां हड़कंप मच गया. बाद में आनन-फानन में डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई. मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने काफी देर तक बैग की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. कोई यात्री उसे भूलवश छोड़कर यहां से चला गया है.
फिलहाल सीआईएसएफ जवानों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है और टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर बैग को ले जाकर सीआईएसएफ अधिकारी बारीकी से उसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बैग किसी यात्री का ही है.