लखनऊ: कोरोना काल के दौरान करीब आठ महीने बंद रहा उमरा अब खोल दिया गया है. सऊदी अरब सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते उमरा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है, हालांकि सऊदी हुकूमत की गाइडलाइन के मुताबिक 18 वर्ष से 50 वर्ष तक कि आयु वाले जायरीन को ही अभी उमरा पर आने के लिए वीजा दिया जाएगा, जिन्हें सऊदी अरब पहुंचकर तीन दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा. हज और उमरा मामलों के जानकारों की माने तो भारत से भी जल्द उमरा पर लोग जा सकेंगे.
आठ महीने पहले लगी थी रोक
कोरोना महामारी के चलते सऊदी अरब ने आठ महीने पहले दूसरे देशों से आने वाले उमरा यात्रियों पर रोक लगा दी थी. दूसरे देशों के उमरा यात्रियों पर लगी रोक को अब हटा लिया गया है. हालांकि भारत से सऊदी अरब उमरा करने जाने वाले यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. कोरोना का असर इस बार उमरा यात्रा पर भी साफ दिखाई दे रहा है. सऊदी हुकूमत ने अपने नियमों को सख्त करते हुए उमरा को लेकर गाइडलाइन जारी की है.
18 से 50 वर्ष तक के लोगों को ही उमरा वीजा
हज और उमरा मामलों के जानकार अहमद ओवैस नग्रामी का कहना है कि सऊदी गाइडलाइन के मुताबिक़ 18 से 50 वर्ष तक के लोगों को ही उमरा का वीजा दिया जाएगा। वीजा मिलने के बाद भारत में ही कोरोना की जांच करानी होगी और सऊदी अरब पहुंचने के बाद एक बार फिर कोरोना का टेस्ट कराना होगा। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब पहुंचने के बाद तीन दिन तक क्वारेंटाइन रहना अनिवार्य होगा और नियम तोड़ने पर उमरा करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है.
अधिकतम 50 लोगों का ग्रुप ही ले जा सकेंगे ऑपरेटर
कोरोना के बाद से बदले नियम और जारी हुई उमरा को लेकर सऊदी सरकार की सख्त गाइडलाइन के मुताबिक ट्रैवल कंपनियां अधिकतम 50 यात्रियों का ग्रुप ही ले जा सकेंगी. यात्री बिना एहराम (उमरा के दौरान पहने जाने वाला विशेष वस्त्र) के यात्रा पर जाएंगे. यात्रियों का वीजा केवल 10 दिन का होगा वहीं टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियों को हिदायत दी गई है कि यात्रियों को उनके टूर पैकेज के अनुसार सिर्फ 3, 4 व 5 स्टार होटलों में ही ठहराए.
एंड्रॉयड फोन होना जरूरी
उमरा पर सऊदी अरब जाने वाले लोगों के ग्रुप के कम से कम एक सदस्य के पास एंड्रॉयड मोबाइल होना आवश्यक है. उस मोबाइल में एक ऐप लोड करना होगा. उस ऐप में प्रत्येक ग्रुप के लिए उमरा करने और मस्जिद-ए-हरम में नमाज पढ़ने का समय मिलेगा जिसका पालन करना जरूरी होगा.