ETV Bharat / state

अब मुंबई में नहीं लखनऊ में आयोजित होगी अल्टीमेट कराटे लीग

अल्टीमेट कराटे लीग जो पहले मुंबई में होने वाली थी, उसे लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है.

लखनऊ में आयोजित होगी अल्टीमेट कराटे लीग
लखनऊ में आयोजित होगी अल्टीमेट कराटे लीग
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊः अल्टीमेट कराटे लीग अब लखनऊ में होगी. ये पहले मुंबई में होने वाली थी. तीन दिसंबर से 12 दिसंबर तक लखनऊ में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इन तारीखों की घोषणा सेंसेई राजीव सिन्हा, (अध्यक्ष आईपीकेसी), पीटर सुजा (निदेशक, विश्व संगठन) और जिरी कोचंद्रल (पर्यवेक्षक) ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लखनऊ एक प्रमुख खेल शहर के रूप में उभर रहा है. आईपीकेसी के अध्यक्ष सेंसाई राजीव सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे बदलाव की वजह से ही लीग को मुंबई से लखनऊ स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है.

ये हैं कराटे की टीमें

यूकेएल अल्टीमेट कराटे लीग में छह (6) फ्रैंचाइज़ आधारित टीमें हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में विश्व चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन मार्की खिलाड़ी है. प्रत्येक टीम में पांच पुरुष और एक महिल खिलाड़ी शामिल हैं.

(1) यूपी रेबल्स
(२) दिल्ली ब्रेवहार्ट्स
(३) मुंबई निन्जा
(4) पंजाब फाइटर्स
(५) बेंगलुरु किंग्स
(६) पुणे समुराई

इन तिथियों पर होंगे मैच

तीन दिसंबर को लखनऊ में शुरू होने वाले यूकेएल में कार्यक्रम के अनुसार कुल 19 मैच होंगे.

तीन दिसंबर: उद्घाटन समारोह और दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम यूपी रेबल्स
चार दिसंबर: मुंबई निन्जा बनाम बेंगलुरु किंग्स, पंजाब फाइटर्स बनाम पुणे समुराई.
पांच दिसंबरः बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स,पुणेः समुराई बनाम यूपी रेबल्स
छह दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निन्जा, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम पुणे समुराई.
सात दिसंबर: बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स, यूपी रेबल्स बनाम मुंबई निन्जा
आठ दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स, मुंबई निन्जा बनाम पुणे समुराई.
नौ दिसंबर: यूपी रेबल्स बनाम बेंगलुरु किंग्स, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम मुंबई निन्जा
10 दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रेबल्स, पुणे समुराई बनाम बेंगलुरु किंग्स
11 दिसंबर: पहला सेमीफ़ाइनल और दूसरा सेमीफाइनल
12 दिसंबरः फाइनल

इसे भी पढ़ें- इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप का जिक्र नहीं किया और अकबर को बता दिया महानः सीएम योगी

ये विदेशी व्यक्ति रहेंगे मौजूद

विदेशी खिलाड़ियों के अलावा, लखनऊ में आयोजित यूकेएल में यूरोपीय देशों के सीनेटरों और मंत्रियों सहित कई विदेशी व्यक्तियों के भाग लेने की संभावना है. विश्व निकाय के निदेशक पीटर सुजा ने कहा कि लीग की सफल मेजबानी से लखनऊ को 2024 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीतने में मदद मिलेगी.

लखनऊः अल्टीमेट कराटे लीग अब लखनऊ में होगी. ये पहले मुंबई में होने वाली थी. तीन दिसंबर से 12 दिसंबर तक लखनऊ में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इन तारीखों की घोषणा सेंसेई राजीव सिन्हा, (अध्यक्ष आईपीकेसी), पीटर सुजा (निदेशक, विश्व संगठन) और जिरी कोचंद्रल (पर्यवेक्षक) ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लखनऊ एक प्रमुख खेल शहर के रूप में उभर रहा है. आईपीकेसी के अध्यक्ष सेंसाई राजीव सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे बदलाव की वजह से ही लीग को मुंबई से लखनऊ स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है.

ये हैं कराटे की टीमें

यूकेएल अल्टीमेट कराटे लीग में छह (6) फ्रैंचाइज़ आधारित टीमें हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में विश्व चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन मार्की खिलाड़ी है. प्रत्येक टीम में पांच पुरुष और एक महिल खिलाड़ी शामिल हैं.

(1) यूपी रेबल्स
(२) दिल्ली ब्रेवहार्ट्स
(३) मुंबई निन्जा
(4) पंजाब फाइटर्स
(५) बेंगलुरु किंग्स
(६) पुणे समुराई

इन तिथियों पर होंगे मैच

तीन दिसंबर को लखनऊ में शुरू होने वाले यूकेएल में कार्यक्रम के अनुसार कुल 19 मैच होंगे.

तीन दिसंबर: उद्घाटन समारोह और दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम यूपी रेबल्स
चार दिसंबर: मुंबई निन्जा बनाम बेंगलुरु किंग्स, पंजाब फाइटर्स बनाम पुणे समुराई.
पांच दिसंबरः बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स,पुणेः समुराई बनाम यूपी रेबल्स
छह दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निन्जा, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम पुणे समुराई.
सात दिसंबर: बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स, यूपी रेबल्स बनाम मुंबई निन्जा
आठ दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स, मुंबई निन्जा बनाम पुणे समुराई.
नौ दिसंबर: यूपी रेबल्स बनाम बेंगलुरु किंग्स, दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम मुंबई निन्जा
10 दिसंबर: पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रेबल्स, पुणे समुराई बनाम बेंगलुरु किंग्स
11 दिसंबर: पहला सेमीफ़ाइनल और दूसरा सेमीफाइनल
12 दिसंबरः फाइनल

इसे भी पढ़ें- इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप का जिक्र नहीं किया और अकबर को बता दिया महानः सीएम योगी

ये विदेशी व्यक्ति रहेंगे मौजूद

विदेशी खिलाड़ियों के अलावा, लखनऊ में आयोजित यूकेएल में यूरोपीय देशों के सीनेटरों और मंत्रियों सहित कई विदेशी व्यक्तियों के भाग लेने की संभावना है. विश्व निकाय के निदेशक पीटर सुजा ने कहा कि लीग की सफल मेजबानी से लखनऊ को 2024 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीतने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.