लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर आने वाली पीढ़ी को सोचना होगा. जिसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी के इस बयान का स्वागत किया है.
- 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताई थी.
- जिसका मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वागत किया है.
- उन्होंने कहा कि सीमित परिवार से हम न सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला कर सकेंगे.
- पीएम मोदी की ओर से जो बात 15 अगस्त को लाल किले से कही गई, वो अहम बात है.
- इसके प्रति लोगों को ध्यान देने की जरूरत है.
- केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों में 100 प्रतिशत साक्षरता है.
- उन्होंने कहा अगर देश के लोग भी जागरूक होंगे तो उनका परिवार छोटा और सुखी होगा.