लखनऊ: जिला प्रशासन ने करीब 2 महीने बाद लाॅकडाऊन- 4 में बाजारों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की. शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को देखते हुए राजधानी लखनऊ में अधिकांश बाजार व दुकानें खोली गईं. वहीं, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दुकानों के खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन तथा कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर चिंता जाहिर की है.
कोरोना वायरस से बचने के उचित इंतजाम करें व्यापारी
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अशोक मोतियानी ने प्रदेश के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि आर्थिक परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में सभी व्यापारियों को कोविड-19 से बचने के उचित इंतजाम करने की जरूरत है.
ऐसे में दुकानदार और व्यापारी प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, साथ ही संक्रमण से बचने के लिए भी उचित इंतजाम दुकानों पर किए जाएं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ऑड-ईवन योजना के अनुसार ही दुकानें खोली जाएंगी.