लखनऊ: राजधानी में दो युवकों का खुद को किन्नर बताना भारी पड़ गया. बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम दिगोई में दोनों युवक खुद को किन्नर बताकर अपने गुरू की समाधि बनवाने के लिये भटठा के ऑफिस में मौजूद मुंशी कन्हैया से 51 सौ रुपये की मांग की, जिसके चलते उनका मुंडन किया गया. इस पूरे घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भट्ठा मालिक के बेटे अमरेंद्र सिंह ने दोनों युवकों को रोककर क्षेत्र के किन्नरों को बुला लिया. क्षेत्र के किन्नर बुलबुल, लैला और उनके अन्य सहयोगियों ने पूछताछ की तो युवकों ने अपना नाम भीमनाथ और संतोष नाथ निवासी सादालपुर, मध्यप्रदेश बताया. इसके बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई की गई. भट्ठा मालिक के बेटे की मौजूदगी में इस अमानवीय घटना की वीडियो भी बनवाई गई, जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस से बिना शिकायत के खुद भट्ठा मालिक के बेटे अमरेंद्र सिंह की मौजूदगी में दोनों युवकों को प्लास्टिक की पाइप से पीटा गया और नाई बुलाकर उनका सिर मुड़वा दिया गया. इतना सब होने के बावजूद भी ऐसी अमानवीय घटना को पुलिस प्रशासन ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है.
इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया बाल मुंड़ाने वाली घटना पता चली है, लेकिन उनके पास अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.