ETV Bharat / state

परिजनों को हज यात्रा के लिए छोड़ने आई कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो की मौत

लखनऊ में परिजनों को हज यात्रा के लिए आजमगढ़ से लखनऊ छोड़ने आए कार को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस शिकायत दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:38 PM IST

लखनऊ: सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित हज हाउस के पास एक अनियंत्रित ट्रैलर के चालक की लापरवाही से दो लोगों की मौत हो गई. चालक ने शनिवार देर रात हज हाउस के सामने खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद राहगीरों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर कर दिया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये दोनों हज यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को आजमगढ़ से लखनऊ स्थित हज हाउस छोड़ने के लिए आए थे.


सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त आजमगढ़ के मुबारकपुर मोहल्ला पूरारानी निवासी आसिफ और फिरोज के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि आसिफ(28) हज यात्रा पर जा रहे अपने पिता जहरुल और फिरोज(46) अपनी मां और भाई को छोड़ने के लिए लखनऊ आए थे. दोनों अगल-अलग कार से थे. हज हाउस के सामने दूसरी पट्टी पर कार को रोककर सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर को छोड़कर भाग निकला. दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.थाना प्रभारी ने बताया कि जहरुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रेलर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है.

एसएचओ शैलेंद्र गिरि ने कहा कि कंटेनर ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिससे दोनों व्यक्ति ट्रक से कुचले गए उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आतिफ (28) और फिरोज (46) के रूप में हुई है दोनों आजमगढ़ के निवासी थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढे़ं: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, दर्दनाक मौत

लखनऊ: सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित हज हाउस के पास एक अनियंत्रित ट्रैलर के चालक की लापरवाही से दो लोगों की मौत हो गई. चालक ने शनिवार देर रात हज हाउस के सामने खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद राहगीरों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर कर दिया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये दोनों हज यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को आजमगढ़ से लखनऊ स्थित हज हाउस छोड़ने के लिए आए थे.


सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त आजमगढ़ के मुबारकपुर मोहल्ला पूरारानी निवासी आसिफ और फिरोज के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि आसिफ(28) हज यात्रा पर जा रहे अपने पिता जहरुल और फिरोज(46) अपनी मां और भाई को छोड़ने के लिए लखनऊ आए थे. दोनों अगल-अलग कार से थे. हज हाउस के सामने दूसरी पट्टी पर कार को रोककर सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर को छोड़कर भाग निकला. दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.थाना प्रभारी ने बताया कि जहरुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रेलर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है.

एसएचओ शैलेंद्र गिरि ने कहा कि कंटेनर ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिससे दोनों व्यक्ति ट्रक से कुचले गए उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आतिफ (28) और फिरोज (46) के रूप में हुई है दोनों आजमगढ़ के निवासी थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढे़ं: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.