ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में दो कश्मीरी ट्रक चालकों की मौत - चरणजीत सिंह

कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी है. बता दें कि राज्य में एक महीने से कम समय में इस तरह की दूसरी घटना है.

आतंकी हमले में दो ट्रक ड्राइवरों की मौत.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 7:36 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब लाने गए दो कश्मीरी ट्रक चालकों की आतंकवादियों ने गुरुवार को हत्या कर दी. दक्षिण कश्मीर में गत 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना है.

अधिकारियों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ट्रक चालक बिना सुरक्षा बलों को जानकारी दिए हुए अंदरुनी हिस्सों में गए थे. उन्होंने बताया कि दो ट्रक चालकों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को शोपियां के चित्रगाम में आतंकवादियों ने ट्रकों पर गोलीबारी की, जिसमें तीन चालक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पंजीकृत ट्रकों को रोका और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे बचने के लिए ट्रक चालकों ने भागने की नाकाम कोशिश की. दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया.

दोषियों की तलाश में जुटी है पुलिस
उन्होंने बताया कि एक मृतक ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी मोहम्मद इलियास के तौर पर की गई है. घायल चालक का नाम जीवन है, जो पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

बता दें कि 14 अक्टूबर को दो आतंकवादियों ने शोपियां में राजस्थान के पंजीकरण वाले ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने सेब कारोबारी से मारपीट भी की थी. मृतक चालक की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई थी जबकि दोनों आतंकवादियों में एक के पाकिस्तानी नागरिक होने का शक है. इस घटना के बाद शोपियां में ही आतंकवादियों ने पंजाब निवासी सेब कारोबारी चरणजीत सिंह की हत्या कर दी थी, इस हमले में संजीव नामक शख्स घायल हो गया था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब लाने गए दो कश्मीरी ट्रक चालकों की आतंकवादियों ने गुरुवार को हत्या कर दी. दक्षिण कश्मीर में गत 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना है.

अधिकारियों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ट्रक चालक बिना सुरक्षा बलों को जानकारी दिए हुए अंदरुनी हिस्सों में गए थे. उन्होंने बताया कि दो ट्रक चालकों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को शोपियां के चित्रगाम में आतंकवादियों ने ट्रकों पर गोलीबारी की, जिसमें तीन चालक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पंजीकृत ट्रकों को रोका और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे बचने के लिए ट्रक चालकों ने भागने की नाकाम कोशिश की. दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया.

दोषियों की तलाश में जुटी है पुलिस
उन्होंने बताया कि एक मृतक ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी मोहम्मद इलियास के तौर पर की गई है. घायल चालक का नाम जीवन है, जो पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

बता दें कि 14 अक्टूबर को दो आतंकवादियों ने शोपियां में राजस्थान के पंजीकरण वाले ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने सेब कारोबारी से मारपीट भी की थी. मृतक चालक की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई थी जबकि दोनों आतंकवादियों में एक के पाकिस्तानी नागरिक होने का शक है. इस घटना के बाद शोपियां में ही आतंकवादियों ने पंजाब निवासी सेब कारोबारी चरणजीत सिंह की हत्या कर दी थी, इस हमले में संजीव नामक शख्स घायल हो गया था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.