लखनऊ: इमामबाड़े पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसके बावजूद एक पक्ष ने इमामबाड़े में ताला डालते हुए इमामबाड़े का बोर्ड भी उतरवा दिया. साथ ही इमामबाड़े में अपना सामान रखवा कर कब्जा करने लग गया. जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया. सूचना पर ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को समझा और दोनों को थाने बुलाया.
यह है मामला
सैय्यद जॉन हुसैन का कहना है यह इमामबाड़ा मेरी पुश्तैनी प्रापर्टी है. वहीं उनका कहना है कि शाहिद हुसैन ने साजिश के चलते इमामबाड़े का बोर्ड उतरवाया और इमामबाड़े में ताला डाल कर कब्जा कर रहा है. उन्होंने कहा कि शाहिद अली समेत कई लोगों पर थाना वजीरगंज ने मुकदमा भी दर्ज है.
इसे भी पढ़ें-छात्र की पिटाई कर पकड़वाया पैर, वीडियो बनाकर किया वायरल
थाना प्रभारी ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है. ये लोग उसी में रहते है. जांच होगी जो भी गलत होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले को शांत करा दिया है.