लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को शहीद पथ पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10-10 हजार रुपये के इनामी शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये दोनों शातिर लुटेरे शहीद पथ पर लूट की वारदात को अंजाम देने के प्रयास में थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फैजाबाद सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों के अलावा राजस्थान समेत कई राज्यों में लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश शहीद पथ पर बस लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में इंस्पेक्टर सरोजनी नगर आनंद कुमार शाही बाल-बाल बचे.
इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.