सागर: जिले के ढाना हवाई अड्डे पर भारी कोहरे के चलते एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी ना देख पाने के चलते प्रशिक्षण के दौरान हवाई अड्डे के पास स्थित एक खेत में विमान जा गिरा. घटना में पायलट अशोक मकवाना और पीयूष चंदेल की मौत हो गई.
ढाना में शुक्रवार रात चिमेस एविएशन का एक ट्रेनी विमान हवाई पट्टी से कुछ दूरी पर खेत में क्रैश हो गया. हादसे में पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पीयूष चंदेल की मौत हो गई. दोनों मुंबई के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ देर बाद घने कोहरे की वजह से पायलट को लैंडिग के लिए हवाई पट्टी नहीं दिखी. काफी कोशिश के बाद पालयट ने विमान रनवे पर उतारने की कोशिश में खेत में उतार दिया, जिससे प्लेन क्रैश हो गया.
वहीं घटना के बाद दिल्ली से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वाईएन शर्मा सागर के लिए रवाना हो गए हैं. जिस समय पायलटों ने उड़ान भरी थी, उस समय ज्यादा कोहरा नहीं था. ट्रेनी और ट्रेनर दोनों को भी यह अंदाजा नहीं था कि उड़ान के कुछ देर बाद ही कोहरा इतना बढ़ जाएगा. उन्हें रनवे दिखाई नहीं देगा. लिहाजा लैंडिग के समय रनवे से कुछ दूर हिलगन रोड के किनारे खेत में जा गिरा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चिमेस एविएशन अकादमी के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे.
देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने चिमेस एविएशन के ऑफिसर से घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक विमान उड़ाने की ट्रेनिंग शेड्यूल में रात के वक्त भी एक उड़ान शामिल है. बता दें 10 साल पहले भी चिमेस एविएशन का एक ट्रेनी विमान जबलपुर के बरगी डेम में गिर गया था. इस हादसे में भी एक ट्रेनी की मौत हो गई थी. अकादमी में 8 एयरक्राफ्ट थे. इनमें से अब तक दो क्रैश हो चुके हैं.