ETV Bharat / state

लखनऊ में डेंगू के मिले 2 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 9 को नोटिस - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 2 नए मामले सामने आए हैं. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. राजधानी में बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 9 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया.

लखनऊ में डेंगू के मिले 2 नए मरीज.
लखनऊ में डेंगू के मिले 2 नए मरीज.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:13 AM IST

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 2 नए मामले सामने आए हैं.

2 नए मामले आए सामने
राजधानी लखनऊ में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद बुधवार को दो नए मरीज डेंगू के सामने आए हैं. ताजा 2 मामलों में बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लार्वा मिलने पर 9 को नोटिस
राजधानी में बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 9 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस भी थमाया गया. नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी हटाने व डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है, जिसमें डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है. इससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़, पशु पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक न रखे, जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में 2 नए मामले सामने आए हैं.

2 नए मामले आए सामने
राजधानी लखनऊ में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद बुधवार को दो नए मरीज डेंगू के सामने आए हैं. ताजा 2 मामलों में बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लार्वा मिलने पर 9 को नोटिस
राजधानी में बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 9 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस भी थमाया गया. नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी हटाने व डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है, जिसमें डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है. इससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़, पशु पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक न रखे, जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.