लखनऊ : पीजीआई कोतवाली टीम ने 15-15 हजार के दो वांछित इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट जैसे अपराध को अंजाम देकर फरारा चल रहे थे. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेशेवर बदमाश हैं. 2020 में कल्ली पश्चिम में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए थे जबकि दो फरार चल रहे थे. इन पर 15-15 हजार का इनाम घोषित था. पकडे़ गए आरोपी बिपिन बंगाली (22) पुत्र मंगलनाथ व दूसरा बदमाश राजा बंगाली (23) पुत्र पृथ्वी नाथ निवासी अशरफ नगर, बंगाली खेड़ा, थाना बिजनौर लखनऊ के बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंःइस पुलिस अधिकारी ने उठाया सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने का बीड़ा
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई ने घटना क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सूत्रों से सूचना मिली कि 2020 में कल्ली पश्चिम लूट मामले में फरार चल रहे वांछित पीजीआई अस्पताल के पीछे गुजर रहे नाले के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ पहुंचकर आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप