लखनऊ: राजधानी स्थित सरोजिनी नगर तहसील के नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी व राजस्व निरीक्षक जितेंद्र के निर्देशन में अवैध खनन पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान बंथरा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर छापेमारी कर दो जेसीबी और 6 डंपर को जब्त किया गया है. वहीं कार्रवाई के बाद इन वाहनों को बंथरा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.
तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें प्रशासन की मिल रही थी. इसे रोकने के लिए नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने एक टीम बनाकर सोमवार सुबह करीब 3 बजे बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित कासिम खेड़ा गांव में हो रहे अवैध खनन छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से एक जेसीबी और 2 डंपर जब्त कर बंथरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं गांव बेती तहसील सरोजनी नगर के गाटे पर टीएन सिंह और उज्जवल शुक्ला द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन पर भी छापेमारी की. वहां से भी टीम ने 1 जेसीबी और 4 डंपर जब्त कर बंथरा थाने के एएसआई बलवंत सिंह के सुपुर्द कर दिया गया.
अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एक टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.